Tuesday, October 8, 2024
Latest:
कला-संस्कृतिपानीपतहरियाणा

21 बुजुर्ग महिलाओं को किया सम्मानित भाई चारे का प्रतीक होते हैं त्योहार : सविता आर्य

आज लोहड़ी के अवसर व मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर नारी तू नारायणी उत्थान समिति द्वारा गांव नांगल खेड़ी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता सविता आर्य ने की बतौर मुख्य अतिथि महापौर अवनीत कौर ने शिरकत की।

समिति की सचिव नीता रानी ने बताया कि हमारी समिति हर वर्ष लौहड़ी व मकरसंक्रांति का त्यौहार ग्रामीण आँचल में बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर व उनके बीच जाकर मनाती है ।आज भी इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए नांगल खेड़ी गांव में बुजुर्गों के साथ नाच-गाकर हरयाणवी अंदाज में मनाया।

सबसे पहले गांव की बुजुर्ग महिला मनोरी (93)वर्ष को सम्मानित किया गया व उसके साथ 21 अन्य बुजर्ग महिलाओं को भी सम्मानित किया गया ।

सविता आर्य ने

कहा की हर त्यौहार प्रकृति में होने वाले परिवर्तन के साथ-साथ मनाए जाते हैं ।जैसे लौहड़ी में कहा जाता है कि इस दिन वर्ष की सबसे लंबी अंतिम रात होती है।सविता आर्य ने कहा कि यह त्यौहार आपसी भाई चारे का प्रतीक है और इस पर्व पर हमें अमीरी-गरीबी को भुलाकर आपसी प्रेम को बढ़ावा देने का सन्देश देने की जरूरत है ।

अवनीत कौर ने समिति की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अपनी संस्कृति को बचाने व आगे बढ़ाने की दिशा में यह एक बहुत अच्छी पहल है ।अवनीत कौर ने खुद भी महिलाओं के साथ नाच-गाकर खुशिया मनाई।
इस मोके पर संरपंच सुमन देवी,कांता, सुमित्रा ,कृष्णा ,पूनम,रविता,सन्तोष,प्यारी कमला, सीमा ,विधा,जग्गो,रुक्मण सावित्री व सैकड़ो महिलाओं उपस्थित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *