हरियाणा सरकार और एचसीएमएस डॉक्टरों के बीच सौहार्दपूर्ण मौहाल में आज हुई बैठक पूर्ण रूप से सफल रही।
चंडीगढ़, 13 जनवरी- हरियाणा सरकार और एचसीएमएस डॉक्टरों के बीच सौहार्दपूर्ण मौहाल में आज हुई बैठक पूर्ण रूप से सफल रही। बैठक में सरकार और डॉक्टरों के बीच विभिन्न मुद्दों पर बनी सहमति के बाद सभी डॉक्टरों ने अपने आंदोलन को वापिस लेने का निर्णय लिया।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने डॉक्टरों के इस फैसले का किया स्वागत किया है। कोरोना संकट की वर्तमान स्थिति में समाज में डॉक्टरों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है और सरकार उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
यहां यह उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हाल ही में एमएस या एमडी डॉक्टरों के स्पेशलिस्ट कैडर पद सृजित करने की सैद्धांतिक मंजूरी दी है। इसके अलावा, डॉक्टरों को कोई प्रशासनिक कार्य भी नहीं दिया जाएगा और वे अपनी संबंधित विशेषता में ही अभ्यास करेंगे। इसके अतिरिक्त, सरकार ने विशेषज्ञों के लिए एक विशेष सब कैडर बनाने का भी निर्णय लिया है, जिन्हें सलाहकार या वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नामित किया जाएगा।