डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने शहर में वितरित किए 20 हजार 400 मास्क
भिवानी शहर में डेरा सच्चा सौदा के ग्रीन एस वेलफेयर सोसायटी द्वारा कोरोना महामारी की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए मास्क वितरण का कार्यक्रम शहर में चलाया गया। इसके तहत भिवानी शहर के घंटाघर चौक से लेकर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बिचला बाजार, रोहतक गेट, शिक्षा बोर्ड क्षेत्र, हांसी गेट सहित एक दर्जन सार्वजनिक स्थलों पर 20 हजार 400 मास्क का वितरण किया गया, ताकि कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सकें।
इस बारे में जानकारी देते हुए भिवानी के जिम्मेवार-15 मैंबर राजकुमार व जिम्मेवार सेवादार घनश्याम ने बताया कि संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा साध-संगत को लिखे गए सातवें पत्र में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए कोरोना बचाव की वैक्सीन लगवाने व समाज को इस बीमारी के प्रति जागरूक करने व इससे बचने के संसाधनों बारे जिक्र किया था, जिसके चलते भिवानी जिला की साध-संगत ने कोरोना महामाीर से निपटने के लिए जागरूकता अभियान चलाया तथा भिवानी जिला में मास्क वितरण का निर्णय लिया, जिसके तहत बुधवार को भिवानी शहर के एक दर्जन से अधिक स्थानों पर ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स के 90 से अधिक सदस्यों ने 20 हजार 400 मास्क वितरित किए।
इस मौके पर ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स के सदस्यों एवं जिम्मेवारों में राजू मिस्त्री, हिमांशु, सागर, योगेश, शंभू दयाल, जीतराम, रामचंद्र व बहनों में विनीता, बबीता, लाजवंती, बसंती, वीना, सुमन, बाला, लक्ष्मी, संतोष व पूनम भी मौजूद रही।