आप सबकी दहाड़

एसडी पीजी कॉलेज के छात्र हर्ष राणा ने कलर्स टीवी चैनल के डांस शो ‘हुनरबाज देश की शान’ में चयनित होकर मचाया धमाल

एसडी पीजी कॉलेज पानीपत के बीसीए प्रथम वर्ष के छात्र हर्ष राणा ने
कलर्स टीवी चैनल के डांस शो ‘हुनरबाज देश की शान’ में बेहतरीन डांस परफॉरमेंस
के बल पर चयनित होकर धमाल मचा दिया जो न सिर्फ कॉलेज एवं पानीपत
बल्कि पूरे प्रदेश के लिए हर्ष और गौरव का पल है. ‘हुनरबाज’ डांस शो का प्रसारण
शनिवार और रविवार को कलर्स टीवी चैनल रात्री 9 बजे से होगा. इसे दर्शक वूट
एप के माध्यम से भी देख सकते है.

कॉलेज के इस टैलेंटेड एवं उभरते हुए
कलाकार हर्ष राणा, उनके गुरु राधे, हाजी साधना किन्नर और सोनिया किन्नर का
कॉलेज प्रांगण में पहुँचने पर प्रधान पवन गोयल, प्राचार्य अनुपम अरोड़ा, जनसेवा
दल से कपिल मल्होत्रा, चमन गुलाटी, समाजसेवी बेला भाटिया, उर्वशी गोयल, अंजू
गेरा, नीरजा सिंगला, बू-कलंदर दरगाह से इरफ़ान अली, महमूद ने पगड़ी पहनाकर
भव्य स्वागत और सम्मान किया. हर्ष राणा एसडी कॉलेज के ही पुराने छात्र एवं
नृत्य में पारंगत राधे से पिछले नौं साल से प्रशिक्षण पा रहा है जो पूरे देश में
अपने नृत्य की धाक मनवा चुका है. एक गरीब और साधारण परिवार से सम्बंधित

हर्ष राणा की सबसे अधिक मदद हाजी साधना किन्नर ने की है और हर्ष को अपने
बच्चे की तरह ममता उर मदद दी है. उनके इसी जज्बे से प्रभावित होकर कार्यक्रम
में मिथुन चक्रवर्ती चयन का बजर भी हाजी साधना किन्नर से ही बजवाते है की
उसने हर्ष के सपने को पूरा करने में उसकी निस्वार्थ मदद कर मिसाल पेश की.
विदित रहे की राधे बहुत से अवार्ड और पुरस्कार जीत कर प्रदेश का नाम रोशन
कर चुका है और अपनी राधे डांस अकादमी में बिना किसी आर्थिक लालच और
फीस के हुनरमंद कलाकारों को नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान करके उसने दूसरो को भी
राह दिखाई है. सोनी सुपर डांसर में वैष्णवी, फिर कलश मिश्र और अब हर्ष राणा
के चयन ने साबित किया है की दिव्यांग होकर भी राधे दूसरो से बहुत अलग और
आगे है.
हर्ष राणा ने इस अवसर पर कहा की कलर्स टीवी चैनल के डांस शो
‘हुनरबाज देश की शान’ में जूरी की भूमिका में करण जौहर, मिथुन चक्रवर्ती, और
परिणति चोपड़ा जैसे उच्च कोटि के बॉलीवुड स्टार्स शिरकत कर हम नवोदित
कलाकारों के हुनर को परखेंगे जो उनके जैसे कलाकार के जीवन में ख्वाब पूरे होने
जैसा है. उनके माता-पिता साधारण सी नौकरी करते है और उनकी आर्थिक स्थिति
भी ज्यादा ठीक नहीं है. ऐसे में उन्हें राधे, हाजी साधना किन्नर और कॉलेज का
भरपूर साथ मिला है और इसीलिए वे इस मुकाम तक पहुँच पाए है. वे आगे भी

और मेहनत करेंगे और इस डांस कांटेस्ट में कुछ न कुछ अवश्य हासिल करके
दिखायेंगे.
प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने कहा की राधे में नृत्य कला की अदभुत प्रतिभा
विद्यमान है. भले ही वह दिव्यांग है किन्तु राधे दूसरो से बहुत श्रेष्ठ एवं आगे है.
राधे ने अनेक बच्चो एवं युवाओं को कुछ ही वर्षों के समय में नृत्य के क्षेत्र में
शानदार तरीके से तैयार किया है और इन कलाकारों ने भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी
अमिट छाप छोड़ी है. वैष्णवी एवं कलश मिश्रा के बाद अब हर्ष राणा ने राष्ट्रीय
स्तर पर चयनित होकर कॉलेज की सांस्कृतिक धरोहर को और आगे ले जाने का
कार्य किया है. अत्यधिक साधारण परिवार से होने के बावजूद भी हर्ष राणा ने
मेहनत, लगन और कठोर तपस्या से जिस मुकाम को हासिल किया है वह काबिले
तारीफ़ है और दूसरो के लिए प्रेरणा का सबब है.

हाजी साधना किन्नर ने कहा की जब उन्होनें हर्ष राणा के नृत्य को देखा
तो उन्हें अहसास हुआ की इस बच्चे में कला कूट-कूट कर विद्यमान है. लेकिन
जब इसकी आर्थिक स्थिति देखि तभी उन्होनें मन बना लिया की इस कलाकार की
कला को बीच में खत्म होने वे नहीं देंगी. हर्ष जैसे उभरते एवं नवोदित कलाकारों
का हौंसला बढ़ाने के लिए ही वे हमेशा हर्ष के साथ रही है. राधे ने भी दिव्यांग
होते हुए वह कर दिखाया है जिसकी कल्पना आम व्यक्ति कर भी नहीं सकता है.

इस अवसर पर कॉलेज के टीचिंग और नॉन-टीचिंग के स्टाफ सदस्यों में भी
ख़ुशी और गर्व की अनुभूति दिखाई दी और सभी ने हर्ष के प्रदर्शन की तारीफ़ की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *