आप सबकी दहाड़इंडिया की दहाड़ में विज्ञापनराजनीति

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की समीक्षा बैठक

जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित कॉन्फेंस हाल में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत गरीब लोगों का उत्थान करके उनकी आय को बढ़ाना है।

उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियो को निर्देश दिए कि वे इस कार्य को गंभीरता से लें। विभाग के पास आए आवेदनों पर तुरंत एक्शन लिया जाए और संबंधित लाभार्थी को योजना का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें। जिला में अंत्योदय मेलों का आयोजन किया गया था । इन मेलों में लाभार्थियों के फार्म भरवाए गए थे। पात्र सदस्यों के फार्म विभिन्न विभागों को योजना का लाभ लेने के लिए भेजे गए।  करके उनकी आय में बढ़ोत्तरी के काम को शुरू करवाया जाए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निरन्तर गरीब लोगों की वार्षिक आय बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्य्मंत्री मनोहर लाल जी 1 जनवरी को हर जिले में विडियो कॉन्फेंस के माध्यम से सभी लाभार्थियों को लाभाश पत्र बाटेंगे। इस बैठक में अतरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, समालखा एसडीएम अश्वनी मलिक, एलडीएम गिरधर लाल व अन्य सबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *