Tuesday, October 8, 2024
Latest:
आप सबकी दहाड़इंडिया की दहाड़ में विज्ञापन

कार्यकरिणी को प्रमाण पत्र देकर सदस्यता दिलवाई गई !

देवी मंदिर के प्रांगण मे निफ़ा टीम पानीपत के द्वारा महात्मा गांधी जी की 74 वीं पुनयतिथि पर शहीद दिवस पर श्र्धा सुमन अर्पित करने व मौन रख कर श्र्दांजली का आयोजन किया गया ! जिसमे श्र्धांजली के लिये पानीपत शहरी विधायाक प्रमोद विज़  व राष्ट्रीय चेयरमेन प्रीतपाल सिंह पन्नु, और श्री गुरमीत सचदेवा  व न्यू कार्यकरिणी के सभी सदसय मौजूद रहे ! इस दौरान नवनियुक्त निफा प्रधान ADV. यशपाल भारद्वाज  ने अपनी समस्त टीम के साथ अतिथियो का श्र्दांजली सभा मे स्वागत किया ! व इस दौरान दिव्यांग विंग के प्रधान मोहित शर्मा, व युवा विंग के वाशु जैन और महिला विंग प्रधान के रूप मे ADV॰ अनुराधा गर्ग को  राष्ट्रीय चेयरमेन प्रीतपाल सिंह पन्नु द्वारा प्रधान की जिम्मेदारी दी गई ! इसी प्रकार सचिव के रूप मे हवा सिंह व दिव्यांग विंग मे सचिव राजेन्द्र को दी गई ! और इसके साथ तीनों विंग की कार्यकरिणी को प्रमाण पत्र देकर सदस्यता दिलवाई गई !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *