प्रदेश सरकार बार-बार बर्खास्त पीटीआई के बच्चों के भविष्य के साथ कर रही है भद्दा मजाक : पीटीआई
बहाली की मांग को लेकर जारी बर्खास्त पीटीआई का धरना 595वें दिन भी रहा जारी
प्रदेश सरकार बार-बार अपना हठधर्ती रवैया दिखाते हुए बर्खास्त पीटीआई के साथ बच्चों के भविष्य के साथ भद्दा मजाक कर रही है। लेकिन प्रदेश के बर्खास्त पीटीआई अब आर-पार की लड़ाई के मूढ़ मेे है तथा उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कौशल विकास रोजगार पोर्टल पर पीटीआई का पद नहीं जोड़ा गया तो सरकार की प्रत्येक योजना व नीति का विरोध करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बार-बार झूठे आश्वासन देकर बर्खास्त पीटीआई व उनके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, जो कि अब बर्दाश्त के बाहर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 1983 परिवार इसी आंस में है कि प्रदेश के मुखिया उनकी गुहार सुने तथा उनके जीवन से बेरोजगारी के बादल छंटे, लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार बार-बार झूठी साबित हो रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक फरवरी तक पोर्टल पर पीटीआई का पद नहीं जोड़ा गया तो दो फरवरी से प्रदेश भर के बर्खास्त पीटीआई भाजपा सरकार की प्रत्येक योजना व नीति का बहिष्कार करेंगे। धरने की अध्यक्षता मदनलाल सरोहा ने की। इस अवसर पर जिला प्रधान सोमदत्त शर्मा, महासचिव विनोद पिंकू, भूप सिंह डीपीई, जरनैल सिंह, वेदप्रकाश, अशोक कटारिया, ईश्वर सिंह, दयानंद, अनिल तंवर, सतीश कुमार, हरीश गोच्छी, कपूर सिंह, अमरनाथ धनाना, रामबीर तिगड़ाना, सुरेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, सतीश कुमार, जितेंद्र प्रहलादगढ़, दीपक हांसी सहित अनेक पीटीआई मौजूद रहे।