प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रचना, अर्चिता, रूबि और ज्योति की टीम प्रथम
पानीपत: सोमवार 7 फरवरी, 2022
आर्य पीजी कॉलेज में अंग्रेजी विभाग द्वारा प्रश्नोत्तरी का आयोजन करवाया गया।
जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढचढ कर भाग लिया।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने प्रश्नोत्तरी के सफल आयोजन के
लिए अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अनुराधा सिंह को बधाई दी।
प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज में समय समय पर ऐसे प्रश्नोत्तरी का आयोजन
होता रहता है। जिससे विद्यार्थियों में कुछ नया सीखने की जिज्ञासा उत्पन होती है।
आज के युग में अंग्रेजी भाषा का बहुत अधिक महत्व है।
हर क्षेत्र में इस भाषा का प्रचलन है। इसलिए विद्यार्थियों को नई
नई भाषाओं को सीखने का भी प्रयास करना चाहिए।
प्रश्नोत्तरी का परिणाम इस प्रकार रहा –
प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम में रचना, रूबि, ज्योति, अर्चिता
द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम में नवजोत, प्रीति, दिक्षा, मुस्कान
तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम में भावना, काजल, राहूल की रही।
इस अवसर पर डॉ. अनुराधा सिंह, डॉ. मीनल तालस, डॉ. सोनिया सोनी,
प्राध्यापिका सुधी कपूर, नेहा, सुमन शिगंला, अकरम समेत सभी
स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।