उपायुक्त ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण
उपायुक्त सुशील सारवान ने शुक्रवार को जीटी रोड़ स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पहली से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं और बच्चे स्कूल में आना शुरू हो गए हैं। सभी अध्यापक यह सुनिश्चित करें कि बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बिठाया जाए।
उन्होंने कहा कि बच्चों को मेहनत के साथ पढ़ाई करवाई जाए क्योंकि कोरोनाकाल में बच्चों की पढ़ाई का काफी हर्जाना हुआ है, हालाकि ऑनलाईन क्लास की व्यवस्था की गई थी। वर्तमान स्थिति को देखते हुए जागरूक होते हुए बच्चों को भी जागरूक करें। उपायुक्त ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए पढ़ाई में अव्वल आने के टिप्स भी दिए।
उपायुक्त सुशील सारवान ने इस अवसर पर हाजिरी रजिस्टर भी चैक किया और प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि सभी अध्यापक और कर्मचारी समय पर आए यह भी सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार भी उपस्थित थे।