एसडी पीजी कॉलेज में नेशनल ऑनलाइन लाइव गेमिंग क्विज का सफल आयोजन
एसडी पीजी कॉलेज पानीपत में स्थापित क्विज सोसाइटी के तत्वाधान नेशनल
लेवल ऑनलाइन लाइव गेमिंग क्विज का आयोजन किया गया जिसमे दयाल सिंह कॉलेज
करनाल की बीएससी मेडिकल की छात्रा वर्षा देवी ने सर्वाधिक प्रश्नों के सही उत्तर देकर
बाजी मारी और पहला स्थान हासिल कर 500 रूपये की नकद राशि प्राप्त की. नैनी ने
दूसरा, अमीषा आर्य कॉलेज पानीपत ने तीसरा, आशीष रूहल ने चौथा और नरेश ने पांचवां
स्थान प्राप्त कर क्रमश: 300, 200 और 100-100 रूपये का नकद इनाम पाया. प्राध्यापक वर्ग
में प्रो अनूप गणित विभाग ने प्रथम और प्रो काजल जिंदल बायोटेक विभाग ने दूसरा
स्थान प्राप्त किया. वर्तमान में दोनों ही प्राध्यापक एसडी कॉलेज में कार्यरत है. क्विज
प्रतियोगिता क्विज को-ऑर्डिनेटर डॉ दीपा वर्मा की देख-रेख में हुई. प्राचार्य डॉ अनुपम
अरोड़ा ने सभी विजेताओं को बधाई दी. इस प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग राज्यों से
प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमे लगभग हर विषय सम्बंधित प्रश्न शामिल थे. सम-
सामयिकी, सामान्य ज्ञान, व्यवसाय, वाणिज्य, कंप्यूटर, बैंकिंग, मार्केटिंग, लोगो-पहचानना,
फुल-फॉर्म्स, विज्ञान, इतिहास, भूगोल इत्यादि विषयों से कुल 50 बहु-विकल्प वाले प्रश्न
पूछे गए और प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 45 सेकंड के भीतर देना था. कड़े मुकाबले में फैसला
‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ के माध्यम से किया गया. क्विज प्रतियोगिता में लगभग 600
प्रतिभागियों ने बड़ी ही रूचि के साथ हिस्सा लिया.
डॉ अनुपम अरोड़ा ने कहा की क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं के ज्ञान
में वृद्धि होती है और उनमे आत्मविश्वास के भाव का संचार होता है. सभी विषयों पर
तैयार की गयी इस बहु-आयामी क्विज का उद्देश्य सार्थक एवं प्रासंगिक ज्ञान एवं
जानकारी को प्रश्नों के रूप में छात्र-छात्राओं तक पहुंचाना था ताकि प्रतियोगी छात्र इनके
अभ्यास द्वारा परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्वरुप से परिचित हो सकें और उन्हें
प्रतियोगी परीक्षाओं में इनका लाभ मिले. क्विज में भाग लेने से हमारी खुद की समझ
भी व्यापक बनती है. उन्होनें कहा की क्विज़ एक प्रकार की दिमागी कसरत है जिसमें
प्रतिभागी सवालों के सही उत्तर देने का प्रयास करते हुए अपने बौद्धिक विकास को
सक्रीय करता है. क्विज़ एक प्रकार का संक्षिप्त मूल्यांकन भी हैं जिसका प्रयोग शिक्षा या
इसी प्रकार के अन्य क्षेत्रों में ज्ञान, योग्यता और कौशल में वृद्धि को मापने के लिए
किया जाता है.
डॉ दीपा वर्मा क्विज को-ऑर्डिनेटर ने कहा की क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने
पुरे जोश और जूनून के साथ हिस्सा लिया. क्विज की सफलता ने उन्हें भविष्य में भी
ऐसे आयोजन करने को प्रौत्साहित किया है. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट ने क्विज को और भी
रोचक बना दिया और इसकी मदद से निर्णय करना भी सुविधाजनक हो पाया क्यूंकि
बहुत से प्रतिभागियों के सही उत्तरों की संख्या समान थी. क्विज़ एक प्रकार का संक्षिप्त
मूल्यांकन हैं जिसका प्रयोग शिक्षा या इसी प्रकार के अन्य क्षेत्रों में ज्ञान, योग्यता और
कौशल में वृद्धि को मापने के लिए किया जाता है. क्विज़ छात्रों के मूल्यांकन के लिए भी
एक सटीक माध्यम है. इसमें थोड़े एवं कम कठिनाई वाले सवाल होते हैं और एक परीक्षा
की तुलना में इसे पूरा करने के लिए समय की भी कम आवश्यकता होती है