देश की संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने वाले बहादुर जवानों का सदैव ऋणी रहेगा देश : श्रीमहंत
जहरगिरी आश्रम में हवन-यज्ञ कर पुलवामा हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से सोमवार को स्थानीय हालुवास गेट स्थित सिद्धपीठ बाबा जहरगिरी आश्रम में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया।
पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से सोमवार को स्थानीय हालुवास गेट स्थित सिद्धपीठ बाबा जहरगिरी आश्रम में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया।
इस मौके पर हवन-यज्ञ में आहुति डालते हुए आश्रम के पीठाधीश्वर अंतर्राष्ट्रीय श्रीमहंत जूना अखाड़ा डॉ. अशोक गिरी महाराज ने कहा कि पुलवामा के कायरतापूर्ण आतंकी हमले में अपना सर्वोच्च बलिदान देकर देश की संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने वाले सीआरपीएफ के बहादुर जवानों का देश सदैव ऋणीी रहेगा। शहीद जवानों की हमें आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने हेतु निरंतर प्रेरित करती रहेगी।
उन्होंने कहा कि उनकी बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान प्रत्येक भारतीय को एक मजबूत और समृद्ध देश की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है। श्रीमहंत ने कहा कि आज शहीदों के बलिदान की बदौलत ही देश खुली हवा में सांस ले रहा है। उन्होंने कहा कि आज हवन-यज्ञ के माध्यम से शहीदों को नमन करते हुए उन्हे श्रद्धांजलि दी गई है। उन्होंने कहा कि देश के जवानों ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर देश की शरहद की रक्षा की है, जिनके बलिदान को हमे भूलाना नहीं चाहिए। इस अवसर पर बाबा कैलाश गिरी, बसंत शास्त्री, आनंद पांडे, अंचल गिरी, गणेश गिरी, अमरनाथ, शुभम, कार्तिक, रितेश सहित अनेक श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।