उद्यमिता जागरूकता विषय पर हुआ एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन
आर्य कॉलेज के कैरियर गाइडेंस सेल व उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में
एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन करवाया गया।
सेमिनार में एमएसएमई करनाल के असिस्टेंट डायरेक्टर संजीव सैनी, लीड बैंक मैनेजर कमल गिरधर,
डायर्ज संघ, पानीपत के प्रधान भीम राणा, डीजीएफटी, पानीपत से रमेश व जिला उद्योग केंद्र,
पानीपत से प्रवीण ने मुख्य वक्ताओं ने मुख्य वक्ताओं के रूप में शिरकत की।
प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी वक्ताओं का स्वागत किया। डॉ. जगदीश गुप्ता ने बताया
की पानीपत टैक्सटाइल का हब है| विद्यार्थी अपनी पढाई पूरी कर यहां पर
जॉब भी कर सकते हैं और खुद का रोजगार भी शुरू कर सकते हैं।
मुख्य अतिथि संजीव सैनी ने बताया की उद्यमिता में उद्यमी किस तरह से पंजीकरण कराए।
व साथ ही यह भी बताया कि आईपीआर के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा की भारत जैसे देश में उद्यमिता की व्यवस्था अच्छी है।
और यह किस तरह से भारत के लिए और ज्यादा सहायक हो सकती है।
मुख्य अतिथि कमल गिरधर ने बताया कि उद्यमिता को शुरू करने के लिए विस्तार
से बताया व वित्त का प्रबंध कैसे करे।
उन्होंने बैंक की विभिन्न schemes के बारे में बताया और उन schemes का लाभ कैसे ले
उसके बारे में भी बताया। साथ ही उसके लिए किस अधिकारी से सम्पर्क करें यह भी बताया।
मुख्य अतिथि भीम राणा ने बताया कि उद्यमिता में सफलता पाने के लिए किस
तरह माइंड होना चाहिए। । व किस तरह से आगे बढ़ा जा सकता है।
उन्होंने अपनी सफलता की कहानी विद्यार्थियों के साथ साझा की।
मुख्य अतिथि रमेश ने बताया कि आयात व निर्यात की scheme के
बारे में बताया व इसके लिए सरकार से सहायता कैसे प्राप्त की जा सकती है।
मुख्य अतिथि परवीन ने प्रधान मंत्री रोज़गार श्रमजन योजना के बारे में बताया।
साथ ही कई और योजनाओं के बारे में भी बताया।प्रो.पंकज चौधरी ने सभी का सेमिनार में आने पर आभार व्यक्त किया।