Uncategorized

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के प्रथम चरण में आयोजित किए गए अंत्योदय मेलों में प्राप्त हुए ऋण से संबंधित आवेदनों पर ततपरता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए

सांसद संजय भाटिया ने सभी बैंकर्स को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के प्रथम चरण में आयोजित किए गए अंत्योदय मेलों में प्राप्त हुए ऋण से संबंधित आवेदनों पर ततपरता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। सांसद बुधवार को लघु सचिवालय में आयोजित मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बैंकर्स बेवजह आवेदनों को खारिज न करें और आवेदकों को बार – बार बैंक के चक्कर न कटवाएं। बैंकर्स अधिक से अधिक आवेदनों को स्वीकृति प्रदान करते हुए ऋण देना सुनिश्चित करें ताकि प्रार्थी अपना रोजगार शुरू कर सकें। उन्होंने बताया कि दो मार्च से अंत्योदय मेलों का दूसरा चरण शुरू होगा और बैंकर्स को चाहिए कि वह दूसरे चरण के शुरू होने से पूर्व प्रथम चरण के सभी ऋण आवेदनों को निपटारा करते हुए आवेदकों को ऋण उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।
जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने बैठक के उपरांत कहा कि मुख्यमंत्री परिवार योजना प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना है इस योजना के तहत गरीब लोगों की आय बढ़ा कर उनके जीवन को सकारात्मक बनाना है इसलिए इस योजना के कार्यों में कोई भी कोताही ना बरते। बैठक में एडीसी वीना हुड्डा, अतिरिक्त सीईओ जिला परिषद रविन्द्र मलिक, तहसीलदार विनती आंतिल, एलडीएम कमल गिरिधर व अन्य सबंधित अधिकारीयों सहित सभी बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *