समस्त टेक्सी यूनियन ने मनाई शिवरात्रि
शिव रात्रि विश्व कल्याण का संदेश देती है – सलुजा
भारत पर्वो व श्रद्धा का देश है देश के पर्व हमे खास सन्देश देते है। शिव रात्रि भी हमे विश्व कल्याण का संदेश देती है। ये शब्द भाजपा नेता गजेंद्र सलुजा ने जी टी रोड आर्य बाल भारती स्कूल के पास समस्त टेक्सी यूनियन दुआरा मनाई जा रही शिव रात्रि समरोह में अतिथि के तौर पर कही ।
उन्होंने आगे कहा
शिव का अर्थ ही कल्याणकारी है हमारी संस्कृति का मूल ही विश्व का कल्याण करना है। हम भी आज के पावन पर्व पर संमाज व विश्व कल्याण का संकल्प ले।
सलुजा ने कहा शिव हम सबके आराध्य है हमे उनके भक्ति श्रद्धा पूर्वक करे।
जिस प्रकार शिव ने सृष्टि कल्याण के लिये विष पिया हम भी लोककल्याण के कार्यो में आलोचना से ना घबराए । आयोजको ने सलुजा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सलुजा ने आयोजको को महाशिवरात्रि कि बधाई व शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में शिव भक्ति के भजनों से वातावरण को शिवमय बना दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमेश सिंगला, रघुनाथ भाई, सुभाष अहलावत, विक्की मिगलानी, इकबाल शर्म,शेमा, चीनू जागलान, कर्मबीर वर्मा, गौरव कालिया व नेमा उपस्थित थे।