आप सबकी दहाड़

बूस्टर से दूषित पेयजल सप्लाई को लेकर जोरदार प्रदर्शन

भारत माता सेवा मंडल सदस्यों ने प्रदर्शन कर कहा, दूषित पेयजल से फैल रही है बीमारियां शहर की लगभग आधा दर्जन कालोनियों को पेयजल मुहैया वाले एमसी कालोनी स्थित जन स्वास्थ्य विभाग के बूस्टर के टैंक में लम्बे समय से सफाई न होने से बिफरे क्षेत्रवासियों ने बुधवार को दोबारा से भारत माता सेवा मण्डल के तत्वावधान में प्रदर्शन किया और कहा कि वे इसकी शिकायत वे अब सीएम विण्डो और उपायुक्त से भी करेंगे।

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व मंडल सलाहकार सुभाष छाबड़ा व जिला उपाध्यक्ष सतपाल परमार ने संयुक्त रूप से की। आज प्रात: बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी बूस्टर प्रांगण में एकत्रित हुए और उन्होंने बूस्टर के टेंक की सफाई न होने से रोष जताया। मंडल के अध्यक्ष अधिवक्ता पदम सिंह चौहान ने कहा कि पिछले कई वर्षों से टैंक की सफाई नहीं की गई है।

यहां तक कि टैंक मेें हुई मरम्मत के बाद इसमें से मलबा तक नहीं निकाला गया। पदम सिंह चौहान ने कहा कि इस एमसी कालोनी बूस्टर से एमसी कालोनी भारत, शांति नगर, महाराणा प्रताप कालोनी, बालाजी कालोनियों सहित आधा दर्जन कालोनियों को पेयजल की सप्लाई होती है। टैंक की सफाई न होने की शिकायत  स्वास्थ्य विभाग के अभियंता से भी गई, लेकिन स्थित ज्यों की त्यों है।

उन्होंने कहा कि सफाई न होने से गर्मी के सीजन में महामारी के खतरा मंडराने लगा है।
मंडल सदस्यों ने चेतावनी दी है कि वे मामले को मुख्यमंत्री दरबार में ले जाने के साथ-साथ अपने आंदोलन को ओर तेज करेंगे। अगर जन स्वास्थ्य विभाग नहीं जागा तो कड़ा कदम भी उठायेंगे।

इस अवसर पर नंदकिशोर आर्य, सुमेर सैनी, महाबीर प्रसाद, विरेंद्र सिंह, यज्ञदत्त रहलन, धर्मपाल वधवा, वेद प्रकाश तंवर, गणपत जसूजा, सत्यनारायण शर्मा, सुरेश वधवा, डा. ओम प्रकाश, धर्मपाल, चंद्रभान, सुबे. सुरेंद्र परमार, भीष्म सचदेवा, भागीरथ शर्मा, नरेंद्रपाल बगगा आदि उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन- भिवानी में बूस्टर की सफाई न होने पर प्रदर्शन करते क्षेत्रवासी। भिवानी हप्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *