मजदूरों को हो रही समस्याओं को लेकर भवन निर्माण मजदूर संगठन ने किया बैठक का आयोजन
भवन निर्माण मजदूर संगठन हरियाणा सम्बंधित एटक की जिला कमेटी राज्य प्रधान सुरजीत कुमार थिलोड़ की अध्यक्षता में यहां एलआईसी रोड़ एटक कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस बैठक में जिलेभर से पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए भवन निर्माण के राज्य प्रधान सुरजीत थिलोड़ ने पुरानी जिला कार्यकारिणी को भंग कर दिया। उन्होंने कहा कि अब नई जिला कार्यकारिणी का चुनाव 7 मार्च को किया जायेगा। का. फूल सिंह इंदौरा ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार मजदूरों को सुविधाओं से वंचित रखा है। जैसे मृत्यु लाभ, कन्यादान, औजार, साईकिल, महिला सामान आदि।
उन्होंने कहा कि आज मजदूर 90 दिन का कार्य दर्शाने के लिए पटवारी सैके्रटरियों केपास जाते हैं और पटवारी सैके्रटरी उनके उपर यह कहकर टाल देते हैं कि यह हमारा कार्य नहीं है और जब किसी तरह मजदूर कोई कार्य करवा लेता है तो उसको लेबर डिपार्टमेंट रदद कर देता है। इस कार्य के लिए मजदूर दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मजदूरों की नब्बे दिन की वैरिफिकेशन के लिए सभी ट्रेड यूनियनों को सौंपने का कार्य किया जाये ताकि मजदूरों को सुविधाओं का लाभ मिल सके और सुचारू रूप से मजदूरों का कार्य समय पर हो जाये और किसी भी सुविधा से वंचित ना रह सके। इस अवसर पर चमेली देवी, मीना देवी, सुनीता देवी, अजीत सिंह, कृष्ण कुमार, रामौतार, रविंद्र सिंह आदि मजदूरों ने बढ़चढक़र भाग लिया।