एसडी पीजी कॉलेज बना हरियाणा स्टेट बेसबॉल (पुरुष) का ओवर आल चैंपियन बेसबॉल टीम को मिला हरियाणा सरकार द्वारा 28 हजार रुपये का नकद पुरस्कार
एसडी पीजी कॉलेज पानीपत ने बेसबॉल (पुरुष) टूर्नामेंट का फाइनल जीतकर
हरियाणा स्टेट बेसबॉल की ओवर आल चैंपियनशिप पर कब्ज़ा कर लिया जिसके लिए
टीम को हरियाणा सरकार द्वारा 28 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से भी नवाजा गया.
टूर्नामेंट का आयोजन राजकीय महाविधालय कालका में हुआ जिसका उदघाटन मुख्य
अतिथि आनंद मोहन शरण अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार ने किया. पुरुष बेसबॉल टीम में शामिल रविंदर, अशोक, सुमित, विशाल, अजय, विनय, भूपिंदर, अनिल,
जतिन, सोनू कुमार, आदित्य, बादल, रजत, विपिन और साहिल ने शानदार खेल दिखाते
हुए सभी विरोधी टीमों को पछाड़ दिया और अपने सारे मैच जीते. जोनल नोक आउट मैचो
में एसडी कॉलेज की टीम ने हिन्दू कॉलेज सोनीपत और राजकीय महाविधालय बल्लभगढ़
की टीमों को एकतरफा मुकाबले में हराया.
फाइनल के लीग मैचों में एसडी कॉलेज कीटीम ने जाट कॉलेज रोहतक, डीएन कॉलेज हिसार और राजकीय महाविधालय पानीपतकी टीम को पछाड़ा. कॉलेज टीम का प्रत्येक मैच में पूरा दबदबा रहा और खिलाडियों का समन्वय और जोश देखते ही बनता था. कॉलेज प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ सुशीला बेनीवाल, कोच शरीफ, ग्राउंडसमैन प्रताप और अन्य स्टाफ सदस्यों ने सभी खिलाडियों के कॉलेज प्रांगण में पहुँचने पर उन्हें बधाई दी और उनकी इसउपलब्धि को अद्भुत बताया.
एसडी कॉलेज प्रधान पवन गोयल ने डीजीएचई इंटर स्टेट बेसबॉल (पुरुष) टूर्नामेंट
और हरियाणा सरकार द्वारा दी गई 28 हजार रुपये की इनाम स्वरूप जीतने पर पर सभी
खिलाड़ी छात्रों को बधाई दी और कहा की कॉलेज को इन खिलाडियों पर नाज है. खेल की भावना, धैर्य, सहनशीलता, टीम में कार्य करना, आपसी समन्वय जैसे कितने ही
सकारात्मक गुण खिलाडियों में पैदा होते है जो बाद के जीवन में हमारे बहुत काम आते
है.
प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने कॉलेज की पुरुष बेसबॉल टीम के खेल और मेहनत की
तारीफ़ करते हुए उन्हें स्टेट बेसबॉल (पुरुष) चैंपियनशिप का ओवर आल चैंपियन बनने
पर बधाई दी. उन्होनें कहा की जो छात्र-छात्राएं खेलों में भाग लेते है वे जीवन में ऊँचाइयों
को छूते है. सामाजिक कौशल, आत्मविश्वास, टीम वर्क, झूझारुपन का विकास भी खेलों में
भाग लेने से होता है. खेल-कूद शरीर के साथ-साथ मस्तिष्क के विकास में भी सहायक है.
शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ सुशीला बेनीवाल ने बेसबॉल के खेल पर प्रकाश
डालते हुए कहा की एक जमाना था जब एक ही ग्राउंड में कई की टीमों के बीच क्रिकेट के
मैच चल रहे होते थे. अब ऐसा ही जुनून बेसबॉल और सॉफ्टबॉल के खेल में देखने को
मिल रहा है. बेसबॉल और सॉफ्टबॉल में 15 खिलाड़ियों की टीम होती है जिसमें प्लेइंग
में नौ खिलाड़ी होते हैं जिसमे पिचर, शॉट स्टॉपर और कैचर होते हैं. इसके अलावा इस
खेल को खेलने के लिए बेसबॉल स्लगर, चैस गार्ड, फेस मास्क व लेग गार्ड और डायमंड
की जरूरत होती है.
इस अवसर पर कॉलेज के स्टाफ सदस्य डॉ सुशीला बेनीवाल, डॉ सुरेन्द्र कुमार
वर्मा, डॉ मुकेश पुनिया, डॉ बलजिंदर सिंह, प्रो मयंक अरोड़ा, कोच शरीफ, दीपक मितल,
ग्राउंड्समैन प्रताप मौजूद रहे.