नगर परिषद भिवानी के घोटालों की निष्पक्ष जांच हो, दोषियों को कड़ी सजा मिले, नुकसान की भरपाई उन्हीं से हो माकपा
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी भिवानी जिला कमेटी की ओर से नगर परिषद भिवानी में हुए भ्रष्टाचार व घोटालों की निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच करने व दोषी पाए जाने वालों के विरूध कड़ी कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर समाज कल्याण अधिकारी देवेन्द्र के माध्यम से जिला उपायुक्त को ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन में माकपा जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश ने जिला उपायुक्त को लिखा है कि पिछ्ले पांच सात वर्ष से नगर परिषद भिवानी में व्याप्त भ्रष्टाचार की चर्चाएं चल रही हैं। मकानों की फर्जी आई डी बनाना, सरकारी व लावारिश जमीनों पर कब्जा करना, अवैध नक्शे पास करना, गली व अन्य विकास कार्यो में भारी हेराफेरी करके करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया है।
पिछले दिनों कमेटी में 200 करोड़ रूपये से उपर बजट आया था, उसमें भारी हेरा फेरी, फर्जीवाड़ा किया गया है। जो लोग इसके प्रबन्ध में लगे थे, उनकी पूरी निष्पक्ष जांच होगी, तो वास्तविकता जनता के सामने आ जाएगी। पिछले दिनों एक ठेकेदार के कथित फर्जी बिलों तथा उन्हे पास करने के नाम पर कमीशन मांगने का मामला मीडिया में छाया रहा था।
माकपा नेताओं ने मांग की है कि घोटालों में संलिप्त लोगों को पकड़ा जाए, उन्हें कड़ी सजा मिले, ताकि भविष्य में एक नजीर बन सके और भ्रष्टाचार पर अकुंश लगे। ऐसी फर्म को लाखों में भुगतान करना, जिससे कमेटी ने कोई सेवा नहीं ली, बहुत गंभीर मामला है। जिला प्रशासन को कमेटी का समस्त रिकार्ड अपने कब्जे में लेकर निष्पक्ष जांच शुरू कर देनी चाहिए।
कमेटी को हुए नुकसान की भरपाई दोषियों से रिकवरी करके की जानी चाहिए। झापन देने वालों में माकपा नेता नरेश शर्मा, बिमला घनघस, शीला बलियाली, धर्मबीर बामला, भीमसिंह, मदनलाल, ओमप्रकाश दलाल शामिल थे।
Attachments area