लड़के व लड़कियों की जिला स्तरीय जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप 12 मार्च को
भिवानी-हांसी मुख्य मार्ग स्थित तिगड़ाना मोड़ के समीप अजमेर अखाड़ा में 12 मार्च को लड़के व लड़कियों की जिला स्तरीय जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय कुश्ती में खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे।
भिवानी कुश्ती संघ के सचिव सुरेश मलिक व कुश्ती कोच सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि कुश्तियों के वजन 12 मार्च की सुबह 8 से 9 बजे तक होंगे। कुश्तियां सुबह 10 बजे शुरू हो जाएंगी । सभी पहलवान अपने पासपोर्ट की असल व फोटो कॉपी साथ लेकर आये। वजन में 2 किलो ग्राम की छूट दी जाएगी ।
सभी पहलवान जिनकी जन्म तिथि 2002,2003,2004 है , चैम्पियनशिप में भाग ले सकते हैं। जिस पहलवान की जन्म तिथि 2005 है ,वह मेडिकल प्रमाण -पत्र या मात-पिता के सहमति प्रमाण- पत्र साथ इस चैम्पियनशिप में भाग ले सकते है। उन्होंने बताया कि लड़कों के वजन फ्री स्टाइल में भार वर्ग 57,61,65,70,74,79,86,92,97,125 किलो ग्राम में मुकाबला होगा।
जबकि लड़कों के वजन ग्रीको-रोमन स्टाइल के 55,60,63,67,72,77,82,87,97,130 किलो ग्राम में खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। इसी तरह लड़कियों के भार वर्ग 50,53,55,57,59,62,65,68 72,76 किलो ग्राम में स्पर्धाएं होंगी। चैंपियनशिप के विजेता पहलवान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव सिहराना जिला सोनीपत में 19 से 20 मार्च तक को होने वाली चैम्पियनशिप में भाग लेंगे।