आप सबकी दहाड़

पूर्व मंत्री स्व.रामभजन अग्रवाल के पुत्र नंदकिशोर अग्रवाल नेकिया किरण चौधरी का समर्थन

पूर्व मंत्री रहे स्व.रामभजन अग्रवाल के पुत्र व समाजसेवी नंदकिशोर अग्रवाल नेआज अपने समर्थकोंके साथ आज पूर्व मंत्री किरण चौधरी के नेतृत्व मेंआस्था जताई।
किरण चौधरी ने कहा कि पूर्वमंत्री रामभजन अग्रवाल के परिवार का उन्हें हमेशा समर्थन मिला है और अब एक बार फिर से इस परिवार के समर्थन के बाद कांग्रेस पार्टी व उन्हें मजबूती मिलेगी और भविष्य में भिवानी में कांग्रेस अपना परचम फहरायेगी।

यहां रामकुंज मेंकांग्रेस के वरिष्ठ नेता खुशीराम शर्माकी अध्यक्षता मेंआयोजित समारोह मेंबोलते हुए  पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री किरण चौधरी ने कहा है कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण गरीब व अमीर के बीच खाई गहरी हो गई है तथा गरीब आदमी के लिए जीवन जीना मुश्किल हो गया है।

श्रीमती चौधरी ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई आज आसमान छू रही है। जातपात के चलते असली मुददे गौण हो चले हैं। भ्रष्टाचार चरम पर है। आम आदमी की कही सुनवाई नहीं है। बजट में केवल जनता की जेब काटने की ओर कदम बढ़ाए गए हैं। किरण चौधरी नेकहा कि भिवानी का विकास मेरा व मेरे परिवार का मुख्य उद्देश्य है।

नंदकिशोर अग्रवाल नेइस अवसर पर कहा कि श्रीमती किरण चौधरी ही सही मायनोंमेंभिवानी के विकास की सोच रखती है। अग्रवाल परिवार पहलेही बंसीलाल परिवार के साथ रहा है और वर्तमान मेंभी साथ है। चौधरी बंसीलाल की विकास की सोच को किरण चौधरी आगेबढ़ा रही हैं।

सम्मेलन मेंशहर के लोगोंने बढ़चढक़र हिस्सा लिया। सम्मेलन में36 बिरादरी केलोगोंनेबढ़चढक़र भाग लिया। यहां उल्लेखनीय होगा कि स्व.रामभजन अग्रवाल परिवार का चौधरी बंसीलाल परिवार के साथ पीढिय़ोंतक का सम्बंध रहा है। स्व.रामभजन अग्रवाल के पुत्र नंदकिशोर अग्रवाल श्रीरामप्रसाद रामेश्वरदास धर्मार्थट्रस्ट के माध्यम से सामाजिक कार्योंमेंहमेशा अग्रणीय रहते हैं।

समारोह मेंबजरंग बहलिया, हनुमान ढिग़ावा, देवराज तोशामिया, संदीप मुन्ना, शालू जैन, पवन भरतिया, पवन अग्रवाल, राजेन्द्र हुक्मपुरिया, विजय किशन धारेडू, जोगी सावडिया, कमल आचार्य, सुरेन्द्र जैन एडवोकेट, प्रदीप बंसल, अशोक शर्मा, गिरधारीलाल, पूर्णचंद आजाद, अमर सिंह हालुवासिया, राम प्रताप शर्मा, पुरूषोत्तम अग्रवाल, मीनू अग्रवाल के अलावा बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *