स्थानीय लिटिल हार्टस पब्लिक स्कूल में मनाया गया वितरण समारोह
स्थानीय लिटिल हार्टस पब्लिक स्कूल में आज स्कूल के वार्षिकोत्सव व पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन श्री हनुमान जोहड़ी मन्दिर के महन्त श्री चरणदास जी महाराज के सानिध्य में व स्कूल के प्रधान त्रिलोकचंद गोयल की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मन्त्री, हरियाणा सरकार व भिवानी के वर्तमान विधायक श्री घनश्याम दास जी सर्राफ व हरियाणा शिक्षा विभाग के उप निदेशक अजीत सिंह जी मुख्य अतिथि के रूप में तथा वैश्य महाविद्यालय के प्रधान शिव रत्न गुप्ता, बृजलाल जी सर्राफ, अशोक गुप्ता जी एडवोकेट, रमेश हेतमपुरिया जी, सुभाष गोयल, शिव कुमार गुप्ता, हरियाणा प्राईवेट स्कूल एसोसियेशन के प्रधान रामअवतार शर्मा, धीरज सैनी, दिनोद गेट पुलिस चौकी इन्चार्ज प्रवीण जी, प्रदीप जी, शंकर लाल बंसल, विजय किशन सर्राफ, देवराज जी तोशामिया विशिष्ट अतिथी के रूप में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ आए हुए अतिथियों द्वारा शिक्षा की देवी माँ सरस्वती, भगवान श्री गणेश व लडुवे गोपाल के सम्मुख दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर श्रीमति गिगिदेवी, शकुन्तला देवी, महासचिव संजय गोयल, सीमा गोयल, प्रबंध निदेशक पवन गोयल व भावना गोयल, प्रबंधक सतीश गोयल, निदेशिका एश्वर्या सिंघल, निदेशक राम सिंघल, राहुल गोयल व निश्चल गोयल विशेष रूप से उपस्थित थे।
कक्षा नौंवी के बच्चों हिना, दिशा, ऐश्वर्या, यशश्वी, साक्षी व जानवी द्वारा मनमोहक रूप में हनुमान चालिसा प्रस्तुत की गई। स्कूल के प्रधान त्रिलोकचंद गोयल ने अपने उद्बोधन में आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की आगामी गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा कि बच्चों, अध्यापकगण व अभिभावकों के कठिन परिश्रम की वजह से तीनो स्कूलों के लगभग 1800 बच्चों ने स्कोलरशिप ग्रहण की। स्कूल के बच्चों द्वारा अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
प्राचार्य कमल राय ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन ने कहा कि शिक्षा का एक विद्यार्थी के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। उहोने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों व अपनी संस्कृति को भी महत्व देना चाहिए। आए हुए अतिथियों ने भी अपने उद्बोधन में स्कूल द्वारा की जा रही गतिविधियों की सराहना की। प्रबंध निदेशक ने बताया कि स्कूलों को अगले सत्र से पूर्णतया वातानुकुलित किया जा रहा है।
चतुर्थ कक्षा की कनिश्ठा, ईशु, लावन्या, भाविका, निष्ठा, आयुष, पृथ्वी, सक्षम ने ‘सौरी-सौरी’, पर्व, हार्दिक, तनिष, शिव, तेजस, मानिक, काव्या, पलक, एंजल, चेष्ठा ने ‘पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब’, रिदम, ध्रुव, इशान, मयंक, लक्ष्य, वंशिका, दीपाली नेे ‘दीप शिक्षा’, पांचवी कक्षा की खुशी जिंदल, लाम्या गोयल, दिपांशी, एकांशी ने ‘रंगिलो म्हारो ढोलना’, मितांश, शोर्य, विराट, कुनाल, तेजस, केशव, तरूण, राघव ने ‘बोलो तारा रारा’ आदि गीतो पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए।
चतुर्थ कक्षा के खुशाल, हृदय, मनन, अक्षित, लक्ष्य, वर्णिका, माही, मानी द्वारा ‘ये देश है वीर जवानो का’ गीत पर व पांचवी कक्षा के हार्दिक, आरव, यशविन्दर, जतिन, कनिष्क, रूद्रांश, अक्ष, जीगर, आरव द्वारा ‘संदेशे आते है व ऐ मेरे वतन के लोगों’ गीतों पर प्रस्तुत नृत्य इतना मनमोहक था कि दर्शक भी झूमने पर मजबूर हो गए। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन भूमि, हिमांशी, महक, कृष्णा सोनी, निकुंज, हर्षिता, महक बेरलिया के साथ-साथ ऐश्वर्या सिंघल व मेघा जैन द्वारा किया गया। आए हुए अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में सर्वश्रेेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर सुभाष तंवर जी एम.सी., रविन्द्र जी रवि इलैक्ट्रोनिकस, नरेन्द्र जांगड़ा एडवोकेट, अनिल सोनी, अमित डागर, वेद प्रकाश सोनी, करण मिर्ग, आकाश रहेजा, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, वेद प्रकाश जी सतीश इलैक्ट्रीक, सुशील बुवानीवाला, संजय जी डी.के. इलैक्ट्रिक, अनुप बंसल, अशोक भारद्वाज, जय शर्मा, गोपाल कृष्ण पोपली, उषा बंसल, सुनीता गोयल, महेष्ठा वर्मा, निशा रानी, श्याम सुंदर, दिनेश मिश्रा, घनश्याम टिंकर, नीरज मेहता, पुनीत वत्स, उमेश माथुर, अमित कुमार आदि गणमान्य व्यक्तियों सहित स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित था।