बर्बाद फसलों के मुआवजे की मांग पर विधायक ने लिया संज्ञान, सीएम को करवाया अवगत
किसानों की इस समस्या का होगा जल्द समाधान बेसमौसी बारिश से बर्बाद हुई फसलों के बाद किसानों की आंस पूरी तरह से सरकार पर टिकी हुई हैं। बेमासमी बारिश से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा जल्द ही किसानों को नहीं मिला तो किसान भी पूरी तरह से बर्बादी की कगार पर पहुंच जाएंगे।
प्रदेश सरकार को चाहिए कि बेमौसमी बारिश से बर्बाद हुई फसलों की विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को बर्बाद फसलों का उचित मुआवजा देकर किसानों को आर्थिक संकट से बचाने का काम करें। यह बात जिला के गांव तिगड़ाना के ग्रामीणों ने शनिवार को बवानीखेड़ा के विधायक विशंबर वाल्मिकी को बेमौसमी बारिश से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए कही।
इस दौरान किसान नवीन तंवर, सुनील, सुंदर नंबरदार, नरेंद्र सहित अनेक किसान मौजूद रहे। किसानों ने कहा कि धरती का सीना चीरकर देश की जनता के अनाज उगाने वाले अन्नदाता आज भारी संकट से गुजर रहे हैं, जिसके बाद उनकी आंस सिर्फ सरकार से ही बंधी हैं। उन्होंने कहा कि बेमौसमी बारिश के कारण गांव तिगड़ाना की करीबन 90 प्रतिशत फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है।
सिर्फ कृषि पर आधारित होकर अपनी आजीविका चलाने किसानों के समक्ष इन समय भारी आर्थिक संकट पैदा हो गया है। किसानों की समस्या सुनने के बाद विधायक ने तुरंत प्रभाव से मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर उन्हे इस समस्या से अवगत करवाया तथा किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या जल्द हल किया जाएगा।