सांसद संजय भाटिया ने वीरवार को लघु सचिवालय के मुख्य द्वार पर जैटिंग एवं सह सक्शन मशीन को नारियल फोड़कर आमजन के लिए समर्पित
सांसद संजय भाटिया ने वीरवार को लघु सचिवालय के मुख्य द्वार पर जैटिंग एवं सह सक्शन मशीन को नारियल फोड़कर आमजन के लिए समर्पित किया। ये मशीनें इंडियन सिंथटिक रबर प्राईवेट लिमिटेड के सौजन्य से सामाजिक सुरक्षा उत्तरदायित्व के अंर्तगत आईएसआरपीएल द्वारा प्रदान की गई हैं और इसका आधिकारिक हस्तांतरण लघु सचिवालय में किया गया है।
उन्होंने कहा कि ये मशीन मिलने से नगर निगम को बहुत फायदा होगा जिससे वह आमजन के सफाई के कार्य को त्वरित रूप से कर सकेगी। पानीपत फलाईओवर के नीचे रिफाईनरी द्वारा पार्किंग का भी कार्य किया गया जोकि एक सराहनीय कार्य है इसमें अधिकारियों द्वारा भी पूर्ण सहयोग दिया गया। अगर समाज व सरकार मिलकर कोई कार्य करते है तो वह कार्य सफल भी होता है तथा ईमानदारी से भी होता है। आज जो कार्य हुआ है यह एक उदाहरण है जोकि एक भलाई का कार्य है।
इस अवसर पर आईएसआरपीएल के वरिष्ठ महाप्रबंधक मुकेश शर्मा ने बताया कि भविष्य में भी सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत इस तरह के अति महात्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे। क्योंकि यह संस्थान विगत कई वर्षो से सामाजिक कार्यो का निर्वहन भली भांति प्रकार से करता आ रहा है। उन्होंने बताया कि यह मशीन चैम्बर, सीवर, मैन हॉल से गंदगी, कचरा, धूल तथा अन्य अशुद्धियों को सीधा खिंचने व जैटथ्रो द्वारा शिविर लाईनों की रूकावट को दूर करने हेतू प्रदान की गई है। इस मौके पर उपायुक्त सुशील सारवान, मेयर अवनीत कौर, भाजपा जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता, पार्षद रविन्द्र भाटिया, आईएसआरपीएल के मुख्य प्रचालन अधिकारी सहजाद आलम, सुमेश रजक, अनुज शर्मा, बीरबल सिंधु और प्रभाकर सिंह के साथ-साथ कार्यकारी अभियंता राजेश कौशिक भी उपस्थित रही।