प्राइवेट अकेडमी व कोचिंग सेंटरों के खिलाफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने छेड़ा अभियान
नॉन अटेंडिंग छात्रों को बंद कमरों में पढ़ाने वाले अवैध कोचिंग सेंटरों पर हो कार्रवाई
हर जिला स्तर पर एसोसिएशन ऐसी अकेडमियों को चिह्नित कर बना रहा लिस्ट
प्रशासन को कार्रवाई के लिए लिख रही है एसोसिएशन : रामअवतार शर्मा
स्कूलों की फीस 10 प्रतिशत से एक वर्ष से अधिक नहीं बढ़ाने का नियम : प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन
हरियाणा प्रदेश में चलने वाली अवैध एकेडमी व स्कूल नुमा कोचिंग सेंटरों के खिलाफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन लामबंद हो गई हैं। एसोसिएशन ने प्रदेश के सभी जिलों में ऐसी अकेडमियों व कोचिंग सेंटरों को चिन्हित कर उनके प्रशासन से शिकायत करने की रणनीति बनाई हैं। इसको लेकर भिवानी में ऐसी 20 अकेडमियों व कोचिंग सेंटरों के खिलाफ अवैध रूप से चलने की शिकायत प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने उपायुक्त को सौंपी है, ताकि इन्हे बंद कर बच्चों को वास्तविक शैक्षणिक माहौल में भेजा जा सकें।
प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने आज भिवानी में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करते हुए स्कूल टाइम में ऐसी एकेडमी व कोचिंग सेंटर बच्चों को कमरे नुमा जगहों पर पढ़ाते हैं। ऐसे बच्चों को स्कूल से नॉन अटेंडिंग रखा जाता है, इससे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता है।
ऐसे में प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने मुहिम चलाकर इन्हे बंद किए जाने तथा इनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की हंै। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में ऐसी हजारों की संख्या में एकेडमी व कोचिंग सैंटर है, इन्हे जब तक कार्रवाई करके बंद नहीं किया जाता, तब तक प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन चुप नहीं बैठेंगी। उन्होंने कहा कि जो कोचिंग सेंटर व अकेडमी कंपीटीटिव एग्जाम की तैयारी करवाते है, इस पर प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन को कोई ऐतराज नहीं हैं।
एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जब तक नियमावली 134ए के तहत पुराना पैसा स्कूलों को नहीं मिलता है, तब तक वे इस नियम के तहत पढ़ने वाले बच्चों को अगली कक्षा में दाखिला नहीं देंगे। वही स्कूलों की दाखिला व मंथली फीस डेढ़ से दो गुणा किए जाने पर उन्होंने कहा कि नियमानुसार दस प्रतिशत से अधिक फीस कोई स्कूल बढ़ाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती हैं।