Uncategorized

विद्या नगर स्थित सैनिक हाई स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।  

विद्या नगर स्थित सैनिक हाई स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम की शुरुआत प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राम अवतार शर्मा ने मां शारदा के समक्ष दीप  प्रज्वलित कर की।  कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में विद्यांत्रिक्ष स्कूल के निदेशक अमित डागर , पार्षद मुकेश रहेजा ,करियर प्लेनेट स्कूल के निदेशक यतीन्द्र नाथ , समाजसेवी शशि परमार , संस्थापक सोमनाथ रहेजा, दिव्या मिर्ग आदि उपस्थित रहे।
इसके बाद प्राचार्या स्नेह लता ने आये हुए सभी अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया व वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।  समारोह में सत्र 2021 -22 में मेधावी छात्रों की सूची में नाम अंकित करने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कार व छात्रवृति प्रदान की गयी। पूरे साल भर जिन विद्यार्थियों ने गतिविधियों में भाग लिया उन सबको भी मैडल व इनाम दिए गए। नन्हे मुन्हे बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी अभिवकों का मन मोह लिया।  समारोह में संचालक कर्ण मिर्ग द्वारा सभी अध्यापकों को सम्मानित किया गया।
 उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि यह सब कुछ संभव केवल अध्यापकों की मेहनत से हो सकता है। आज भी हमें समाज में गुरु को सबसे ऊपर रखना चाहिए।  उन्होंने कहा कि यह स्कूल तीन सिद्धांतों पर चलता है — उचित फीस , नवीनतम सुविधाएं व सर्वोत्तम परिणाम।  मुख्या अतिथि रामवतार शर्मा ने इस बात पर बल दिया कि बच्चों को फ़ोन से दूर ले जाना होगा नहीं तो यह अपने लक्षय से भटक सकते हैं। अंत में राष्ट्रिय गान के साथ समारोह का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *