पार्टी के प्रति समर्पण हर कार्यकर्ता का कर्त्तव्य-ठाकुर अजीत सिंह तंवर
आज भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा लीगल सैल जिला भिवानी के जिलाध्यक्ष सचिन सिंगला एडवोकेट की अध्यक्षता में लीगल सैल द्वारा भाजपा के वरिष्ठतम, निष्ठावान, समर्पित, अनुभवी एवं भाजपा के सच्चे कार्यकर्ता व नेता एडवोकेट ठाकुर अजीत सिंह जी तंवर को उनके निवास स्थान पर शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एडवोकेट जोगेंद्र सिंह तंवर (पूर्व प्रधान जिला बार एसोसिएशन भिवानी एवं भाजपा नेता) की भी विशेष उपस्थिति रही। उनको लीगल सैल द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ठाकुर अजीत सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रति ईमानदार व निष्ठावान होना चाहिए। भाजपा के महान संस्थापक सदस्यों, नेताओं व करोड़ों समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ताओं के अमूल्य त्याग, प्रेरणादायी नेतृत्व और कठिन परिश्रम से ही आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।
ठाकुर अजीत सिंह ने आगे कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के बनाये आदर्शों व सिद्वान्तों पर चलना चाहिए। लीगल सैल के जिलाध्यक्ष सचिन सिंगला एडवोकेट ने बताया कि ठाकुर अजीत सिंह जी भाजपा के वरिष्ठतम, सच्चे व कर्मठ कार्यकर्ता है तथा 1982 से पार्टी से जुड़े हुए हैं। इन्होंने भिवानी विधानसभा से भाजपा के लिए चुनाव भी लडा़ है तथा जिला बार एसोसिएशन भिवानी के प्रधान भी रहें हैं।
आज भी जब ये भिवानी कोर्ट परिसर में आते है तो उनको देखकर हमारे अंदर एक नई उर्जा व स्फूर्ति का संचार होता है। ये हमारे मार्गदर्शक है तथा इनसे हमें सदा प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर लीगल सैल के सह-संयोजक संजय शर्मा बापोडा व रवि वर्मा, कन्हैया लाल शर्मा, दीपक मित्तल, राजेश जोशी, जितेंद्र अत्री, राजीव सिंह तंवर, सुरेन्द्र खुराना, संजीव गुप्ता, उमेश मुंझाल, प्रदीप तंवर, मनीष आदि मौजूद रहे।