पानीपत ग्रामीण हलके के तीनो मंडलों में धूमधाम से मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस
भाजपा का 42वां स्थापना दिवस बुधवार को पानीपत ग्रामीण विधानसभा के तीनों मंडलों में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बबैल मंडल में विधायक महीपाल ढांडा के बड़े भाई एवं समाजसेवी हरपाल ढांडा ने पहुंचकर सभी साथियों के साथ नूरवाला पेट्रोल पंप से लेकर पाल धर्मशाला तक ध्वज यात्रा निकाली, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया।
वहीं सिवाह मंडल का कार्यक्रम गोहाना रोड स्थित परशुराम धर्मशाला में मनाया गया, जिसमें पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा ने पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि कैसे भाजपा पार्टी एक छोटी सी पार्टी से उभर कर आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है, जिसका पूरा श्रेय शीर्ष नेतृत्व व कार्यकर्ताओं को जाता है। जबकि बिचपडी मंडल का कार्यक्रम रोड़ धर्मशाला में मनाया गया, जिसमें पानीपत की मेयर अवनीत कौर के साथ बिचपड़ी मंडल के सभी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
इन कार्यक्रमों में डिप्टी मेयर रविन्द्र फुले,मंडल अध्यक्ष नरेंद्र बिंझौल, मंडल अध्यक्ष अर्जुन शर्मा ,मंडल अध्यक्ष संजय त्यागी, पार्षद पवन गोगलिया, मनजीत कौर, अनिल बजाज, शिवकुमार शर्मा, संजीव दहिया, सुरेन्द्र परुथी, राजपाल हरिनगर, सुरेश गुंबर, उमनपाल सरदार सहित सभी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।