सैकेण्डरी की परीक्षा में 321 नकल के मामले दर्ज
भिवानी, 06 अप्रैल, 2022 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आज आयोजित की गई सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) हिन्दी विषय की परीक्षा में नकल के कुल 321 मामले दर्ज किये गये, जिसमें 10 केस प्रतिरूपण के शामिल है। ड्यूटी से कौताही बरतने पर प्रदेशभर में 14 पर्यवेक्षक व 01 लिपिका ड्यूटी से रिलीव एवं 06 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द की गई।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ.) जगबीर सिंह व उपाध्यक्ष श्री वी.पी.यादव द्वारा आज जिला-रोहतक के लाखन माजरा व चिड़ी के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां पर नकल के 07 मामले दर्ज किए गए। परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. लाखन माजरा-1(बी-1) पर आज के पेपर की उत्तरकुंजी मिली तथा परीक्षा केन्द्र पर अनियमितताओं के कारण परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण आज की परीक्षा रद्द कर दी गई है। इसके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि., चिड़ी पर निरीक्षण के दौरान भारी अनियमितताओं के चलते परीक्षा की पवित्रता भंग होने पर आज की परीक्षा रद्द कर दिया गया तथा इस परीक्षा केन्द्र को भारती क.व.मा.वि., रोहतक-31 में तुरन्त प्रभाव से शिफ्ट करते हुए परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटी दे रहे पूरे स्टाफ को कार्यभार मुक्त कर दिया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के उडऩदस्ते ने चिड़ी के परीक्षा केन्द्र पर छापेमारी के दौरान परीक्षा केन्द्र के क्लर्क के कमरे में फोटो स्टेट की मशीन, कम्प्यूटर खुला मिला तथा आज के पेपर की फोटो, उत्तर कुंजी व पहले के पेपर भी मिले बोर्ड अध्यक्ष द्वारा स्टाफ की मिलीभगत होने का अंदेशा जताया गया है। बोर्ड अध्यक्ष ने तुरन्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हेमेन्द्र मीणा को मौके पर बुलाया और परीक्षा केन्द्र पर अनियमितताओं से अवगत करवाया, जिस पर पुलिस द्वारा तहकीकात शुरू कर दी गई है।
उन्होंने आगे बताया कि बोर्ड सचिव श्री कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. के उडऩदस्ते द्वारा जिला- पानीपत के डाहर व ईसराना के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा नकल के 13 मामले दर्ज किए, जिसमें 02 केस प्रतिरूपण के शामिल है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि. ईसराना-1 पर अनुक्रमांक 1022409706 व 1022409716 असली परीक्षार्थी के स्थान पर नकली परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे, जिसके विरूद्ध प्रतिरूपण का केस दर्ज करने के लिए केन्द्र अधीक्षक को निर्देश दिए गए।
प्रवक्ता ने बताया कि संयुक्त सचिव के उडऩदस्ते द्वारा जिला-गुरूग्राम में सोहना के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया, जहाँ अनुचित साधन के 11 मामले पकड़े।
जिला प्रश्र-पत्र उडऩदस्ता महेन्द्रगढ़ एट नारनौल द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., सिहमा-1 (बी-1) पर नियुक्त पर्यवेक्षक श्री बाबू लाल, गणित अध्यापक, रा.व.मा.वि., बाछौद को ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त प्रश्र पत्र उडनदस्ता हिसार द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., चौधरीवास पर नियुक्त पर्यवेक्षक श्रीमती मुकेश रानी, टी.जी.टी. को ड्यूटी में कौताही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त किया गया।
आर.ए.एफ.-7 उडऩदस्ता द्वारा परीक्षा केन्द्र क, रा.व.मा.वि. निडानी-2 पर नियुक्त पर्यवेक्षक श्री राकेश कुमार प्रवक्ता, मिनर्वा व.मा.वि., जीन्द को ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त किया गया।
उप-सचिव गोपनीय उडऩदस्ता द्वारा परीक्षा केन्द्र शहीद हवलदार भागीरथ रा.व.मा.वि., हेतमपुरा पर नियुक्त पर्यवेक्षक श्री कपिल देव प्रवक्ता, रा.व.मा.वि., कैरू को ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त किया गया।
अध्यक्ष विशेष उडऩदस्ता भिवानी द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., नन्दगांव पर नियुक्त पर्यवेक्षक श्री सुरेश कुमार, पी.टी.आई. को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त अध्यक्ष विशेष उडऩदस्ता द्वारा टोहाना के परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि.चांदपुरा से पर्यवेक्षक श्री बीर सिंह, प्रवक्ता हिन्दी को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त किया तथा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., मयोंद कलां से पर्यवेक्षक श्री सुरजप्रीत को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त किया गया।
सचिव विशेष उडनदस्ता हिसार द्वारा परीक्षा केन्द्र पी.सी.एस.डी.व.मा.वि., हांसी-09 के पर्यवेक्षक श्री जयसिंह को ड्यूटी में कौताही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त किया गया।
उपमण्डल प्रश्र पत्र ऐलनाबाद द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.उ.वि., ममीरा कला पर नियुक्त लिपिका श्रीमती राजबाला तथा पर्यवेक्षक श्री सुभाष चन्द्र, अध्यापक को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त उपमण्डल प्रश्र पत्र नारायणगढ़ द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि., सहजादपुर पर तैनात पर्यवेक्षक सुश्री कर्मजीत कौर को ड्यूटी में कौताही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त किया गया।
एस.टी.एफ-1 रोहतक उडऩदस्ता द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., चिड़ाना में कार्यरत पर्यवेक्षक श्री नरेन्द्र सिंह को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त किया गया तथा प्रश्र पत्र उडऩदस्ता गुरूग्राम द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., कसान में कार्यरत पर्यवेक्षक श्री मनोज कुमार को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त किया
जिला संग्रहण केन्द्र सोनीपत द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., मॉडल टाउन, सोनीपत-15 पर परीक्षार्थी पवन कुमार पुत्र श्री रामचन्द्र , गांव सलीमपुर माजरा के स्थान पर अन्य परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा था, का प्रतिरूपण का केस दर्ज किया गया है, जिसके विरूद्ध प्रतिरूपण का केस दर्ज करने के लिए केन्द्र अधीक्षक को निर्देश दिए गए।
बोर्ड विशेष उडऩदस्ता-10 द्वारा परीक्षा केन्द्र पुन्हाना-10 के हप्पी मॉर्डन हाई स्कूल पर परीक्षा की पवित्रता भंग पाए जाने के कारण आज की परीक्षा रद्द करने की सिफारिश की गई। इसके अतिरिक्त बोर्ड विशेष उडऩदस्ता-13 द्वारा परीक्षा केन्द्र निक्की मॉडल व.मा.वि., पिनंगवां-6 (बी-1) व पिनंगवां-7(बी-2) पर परीक्षा की पवित्रता भंग पाए जाने के कारण आज की परीक्षा रद्द करने की सिफारिश की गई।
उपमण्डल अधिकारी(ना) झज्जर द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., खानपुर खुर्द(बी-1) परीक्षा केन्द्र पर ज्यादातर परीक्षार्थियों के पास उत्तर कुंजी की फोटो प्रति पाई गई व पर्यवेक्षक ड्यूटी ठीक से नहीं दे रहे थे , जिसके कारण परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा की पवित्रता भंग पाए जाने के कारण आज की परीक्षा रद्द करने की सिफारिश की गई ।
उपमण्डल अधिकारी(ना) हिसार द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., नगथला से पर्यवेक्षक श्री होशियार सिंह तथा श्री सतबीर सिंह, अध्यापक को ड्यूटी में कौताही बरतने के कारण परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त कर दिया गया।
रैपिड एक्शन फोर्स – 17 द्वारा परीक्षा केन्द्र दयानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, होडल-8 पर एक प्रतिरूपण का मामला पकड़ा। सचिव विशेष उडऩदस्ता जीन्द द्वारा परीक्षा केन्द्र एस.के.व.मा.वि., जीन्द-16 द्वारा 06 प्रतिरूपण के केस दर्ज किए।
उन्होंने बताया कि नकल पर अकुंश लगाने के गठित किए गए प्रदेश में विभिन्न उडऩदस्तों द्वारा 290 नकल के मामले दर्ज किए गए। उन्होंने आगे बताया कि आज सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय)परीक्षा में 1455 परीक्षा केन्द्रों पर 362914 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए।