मुख्यमंत्री के स्वागत में हुई 2.62 करोड़ की डकैती
शहर के सेक्टर 1 की मार्किट में दो नकापकोस बदमाशों ने दिन दहाड़े गार्ड को गोली मार कर ATM में कैश डालने वाली गाड़ी से 2.62 करोड़ रुपए लूट लिए जयहिन्द ने कहा यह चोरी मुख्यमंत्री के स्वागत में हुई है
जयहिन्द ने कहा यह चोरी उस समय हुई है जिस वक्त पूरे शहर का प्रशासन मुख्यमंत्री के स्वागत में लगा हुआ था इस पर जयहिन्द का माना यह है है यह डकैती मुख्यमंत्री के स्वागत में हुई है क्या
जयहिन्द ने बताया इससे पता चलता है कि एक आम आदमी की ना तो जान सुरक्षित है और ना ही उनके पैसे सुरक्षित है । आये दिन शहर में वारदातों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से शहर वासियों को अनेको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री को जवाब देना होगा कि उनके रोहतक आगमन के पहले ही दिन शहर में इतनी सुरक्षा के बीच यह डकैती हुई है हरियाणा में कानून व्यवस्था शून्य हो गयी है यह बहोत शर्म की बात है