आर्य कॉलेज के योगेश व अंकित ने जीता कांस्य पदक
कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र द्वारा 8 व 9 अप्रैल को इंटर कॉलेज रोइंग चैंपियनशिप का आयोजन कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में करवाया गया। चैंपियनशिप में आर्य कॉलेज के योगेश और अंकित ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए एक किलोमीटर डबल इवेंट में कांस्य पदक जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। विजेता खिलाड़ियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने स्वागत किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और साथ ही उन्होंने शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, प्राध्यापिका मामनी सैनी, डॉ. राजेश टूर्ण, कोच राजेन्द्र देशवाल व सचिन समेत सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।
आर्य कॉलेज के प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के रूप में इक्कीस सौ व ग्यारह सौ रुपए का चेक दिया गया । उन्होने बताया कि इससे पहले भी चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में ऑल इंडिया रोइंग चैंपियनशिप का 1 से 5 मार्च के बीच आयोजन किया गया था । जिसमें आर्य कॉलेज के खिलाडियों ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रोइंग चैंपियनशिप में रजत व कांस्य पदक हासिल किया था । उन्होंने कहा कि हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है । आर्य कॉलेज के विद्यार्थी केवल शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में ही नहीं बल्कि खेलों के क्षेत्र में भी कॉलेज और अपने जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।