विधायक प्रमोद विज ने असंध रोड पर नारियल फोडक़र निर्माण किया
सांसद संजय भाटिया व पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने सोमवार को असंध रोड पर नारियल फोडक़र निर्माण कार्य की शुरूआत की और कहा कि जल्द से जल्द असंध रोड बनकर तैयार होगा और इससे लोगों को बहुत फायदा होगा।
करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने कहा कि असंध रोड को चौड़ा करके बनाना समय की मांग थी। इसको लेकर कुछ समस्याएं थी, जिनका बातचीत कर हल निकाल दिया गया है और इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। सडक़ पर तारकोल बिछाने का काम सोमवार से शुरू किया गया।
पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि यह बहुत दिनों से अटका हुआ काम था। उन्होंने कहा कि हालांकि इसमें समय लगा है, लेकिन आमजन की सहूलियत को देखते हुए यह काम बहुत जरूरी था। सीवरेज और वाटर लाईन की दिक्कत भी नहीं रहेगी। सब चीजों को ध्यान में रखकर यह काम किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी 10 मई तक यह काम पूरा होगा और लोगों के लिए आनेजाने का साधन सुगम होगा। इस मौके पर डीसी सुशील सारवान, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता जतिन खुराना इत्यादि भी उपस्थित थे।