Main Storyपानीपत

चंदन बाल विकास पब्लिक स्कूल आट्टा में धूम धाम से बनाया गया वैशाखी का पर्व

  चंदन बाल विकास पब्लिक स्कूल आट्टा में वैशाखी के उपलक्ष्य में अंतर्सदनीय भांगड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । साथ ही IX-XII  पतंग उड़ाओ प्रतियोगिता रखी गई। भांगड़ा प्रतियोगिता में कक्षा चौथी से बारहवीं तक के बच्चों ने शिरकत की । मंच संचालन मुस्कान व रूपांजलि द्वारा किया गया । भांगड़ा प्रतियोगिता के लिए निर्णायक मंडल की भूमिका चारों सदनाध्यक्ष ने बखूबी निभाई । ‘पतंग उड़ाओ’ प्रतियोगिता खेल शिक्षक श्री राधेश्याम व श्री पवन कुमार की देखरेख में हुई । कक्षा पहली से बारहवीं तक इसी पर्व से संबंधित कार्ड बनाओ , लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जलियांवाला बाग दिवस पर प्रश्नोत्तरी भी कक्षा स्तर पर चली जिसमें दो दल बनाए गए ।
        भांगड़ा प्रतियोगिता में सभी का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन सूक्ष्म अंतर देखते हुए  परिणाम इस प्रकार रहा । प्रथम स्थान डेजी , द्वितीय स्थान लोट्स , तृतीय स्थान  रोज ने प्राप्त किया ।
       पतंगबाजी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डेजी , द्वितीय स्थान रोज व तृतीय स्थान  सनफ्लावर ने प्राप्त किया इस कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विजेताओं  को बधाई दी व सभी को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *