विशाल शोभायात्रा के साथ 16 अप्रैल से अवध धाम मंदिर का वार्षिक उत्सव एवम सत्संग प्रारंभ
पानीपत:- अवध धाम मंदिर का वार्षिक महोत्सव एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन एवं श्री हनुमान जन्म महोत्सव 16 अप्रैल 2022 से 22 अप्रैल 2022 तक होने जा रहा है ,पावन पवित्र कथा का स्थान श्री अवध धाम मंदिर पानीपत रहेगा। कथा का समय दोपहर 3: बजे से लेकर 7 बजे तक का निर्धारित किया गया है ।
अवध धाम मंदिर में पत्रकार वार्ता एवं बैठक को संबोधित करते हुए विख्यात ज्योतिषचार्य एवं श्री अवध धाम मंदिर के परमाध्यक्ष दाऊ जी महाराज ने कहा कि श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का वाचन प्रसिद्ध कथा वाचक भागवत रसिक पंडित राधे-राधे महाराज अपने श्री मुख से करेंगे इस पावन पवित्र कथा में राष्ट्र के महान संतों का पावन सानिध्य एवं आशीर्वाद ही प्राप्त होगा जिसमें परम पूज्य महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, 1008 स्वामी दयानंद सरस्वती जी महाराज, परम पूज्य कांता देवी जी महाराज,( प्रेम मंदिर के अध्यक्ष) परम पूज्य श्री अरुण दास जी महाराज। इस पावन कथा सत्संग में पधारेंगे साथ ही पावन सानिध्य परम पूज्य प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित दाऊजी महाराज का रहेगा .16 अप्रैल को मंगल कलश पूजन एवं विशाल शोभायात्रा शाम 5:00 बजे से अवध धाम मंदिर से प्रारंभ होगी । श्रीमती अवनीत कौर (महापौर ) ।
रोहतक सांसद अरविंद शर्मा , सांसद संजय भाटिया , नगर विधायक प्रमोद विज, पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा । पूर्व नगर विधायक का श्रीमती रोहिता रेवड़ी ,प्रसिद्ध समाजसेवी सुरेंद्र रेवड़ी ,महापौर अवनीत कौर, जिला उपायुक्त सुशील सारवान, अविनाश पालीवाल, नरेश सरदाना ,वीरेंद्र शाह बुल्ले शाह ,सनातन धर्म संगठन के प्रधान कृष्ण रेवड़ी, भाजपा जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता,अनुपम मिश्रा, विभु पालीवाल, विजय जैन, सुरेश अरोड़ा , एवम् सामाजिक क्षेत्र एवं राजनीतिक क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्ति कथा सिमरन करने के लिए अवध धाम मंदिर में पधारेंगे। । .
वही 22 अप्रैल 2022 को कथा का समय प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रहेगा ।कथा के उपरांत ब्रह्म भोज एवं विशाल भंडारे के साथ कथा का समापन किया जाएगा। 16 अप्रैल को शाम 5:00 बजे सुहागिनी महिलाएं 251 मंगल कलश अपने सिर पर धारण करके नगर परिक्रमा करते हुए कथा स्थल अवध धाम मंदिर पहुंचेंगे। विशाल शोभायात्रा का नगर में कई स्थानों पर स्वागत किया जाएगा एवं पुष्प वर्षा की जाएगी, चेयरमैन डॉ रमेश चुग ने बताया की नंद महोत्सव एवं बाल कृष्ण पूजा की जायगी।
नगर के सभी गणमान्य व्यक्ति एवम् समाजसेवी मुख्य रूप से शिरकत करेंगे । कथा के उपरांत वैदिक मंगल आरती की जाएगी एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा ।साथ ही समिति पधारे हुए मुख्य अतिथियों का स्वागत करेगी। अवध धाम सेवा समिति के सचिव सतीश तागरा ने बताया एक कथा के दौरान भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा बाहर के देश के कोने कोने से भजन गायकों को बुलाकर भजन संध्या का आयोजन भी अवध धाम सेवा समिति के माध्यम से किया जाएगा साथ ही जिन लोगों ने कारोना काल के अंदर लोगों की सेवा करी उनको भी सम्मानित करने का कार्यक्रम अवध धाम सेवा समिति करने जा रही है|
19अप्रैल 2022 को नंद महोत्सव एवं श्री बाल कृष्ण पूजा बड़े धूमधाम से अवध धाम मंदिर के प्रांगण में की जाएगी जिसमें श्रीमती इंदिरा एवं राजकुमार कत्यार मुख्य यजमान रहेंगे|अवध धाम सेवा समिति के संयोजक श्री तिलक राज मिगलानी एवं सह संयोजक अशोक नारंग ने संयुक्त रूप से बताया की प्रतिदिन प्रातः काल 7:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक भागवत पूजन एवं भागवत कथा का मूल पाठ वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा किया जाएगा एवं 22 अप्रैल को पूर्णाहुति महायज्ञ प्रातः 7:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक किया
जाएगा प्रतिदिन कथा में ब्रह्म भोज का आयोजन किया जाएगा साथ ही प्रतिदिन भंडारे का भी आयोजन कथा के दौरान रहेगा।
नगर की सभी सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं का विशेष सहयोग एवं सद्भाव श्री अवध धाम मंदिर वार्षिक महोत्सव में रहेगा साथ ही आने वाले सभी महान संतों का स्वागत भी सनातन धर्म संग
ठन एवं गुरु कृपा सेवा समिति संयुक्त रूप से करेगी इस अवसर पर डॉ रमेश चौक चेयरमैन ने बताया की श्री अवध धाम मंदिर वार्षिक महोत्सव एवं श्रीमद् भागवत कथा की परंपरा दाऊजी के पावन सानिध्य में लगभग 35 वर्ष पहले प्रारंभ की गई थी जो कि लगातार अब तक चल रही है और यह परंपरा जीवन पर्यंत इसी प्रकार से हनुमंत लाल की कृपा से चलती रहेगी इस अवसर पर दाऊ जी महाराज चेयरमैन डॉ रमेश चुग, प्रबंधक डी.वी गोयल ,संयोजक तिलक राज मिगलानी, सह प्रबंधक वीरेंद्र गुप्ता सह संयोजक अशोक नारंग ,सचिव सतीश तागरा, पंडित वेद पराशर ,भाजपा नेता प्रीतम गुर्जर, प्रसिद्ध समाजसे
वी राजू शर्मा ,कृष्ण कृपा परिवार से सुनील ग्रोवर ,राजेंद्र ढींगरा अमित मक्कड़, वेद पराशर , कृष्ण मुरारी, ब्राह्मण सभा अध्यक्ष अनिल शर्मा ,सुरेश असीजा, कुंवर रविंद्र सैनी,ओम प्रकाश विरमानी, अमित मक्कड़, विक्की साई स्टूडियो, वीरेंद्र शर्मा, अजय अंतिल, आदि उपस्थित रहे|