आई. बी. एल. पब्लिक स्कूल में हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया।
आज स्थानीय आई. बी. एल. पब्लिक स्कूल में हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन के उपलक्ष्य में सुबह की प्रार्थना सभा में हनुमान चालीसा का पाठ करवाया गया। कक्षा प्रथम से पाँचवीं तक विद्यार्थियों द्वारा हनुमान जी का स्वरूप तथा उनके प्रतीक चिह्नों को आर्ट के द्वारा चित्रित किया गया।
प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिया चावला जी ने बच्चों को हनुमान जन्मोत्सव के बारे में बताते हुए कहा कि भगवान हनुमान शिव के ग्यारहवें रुद्र अवतार हैं, उनका जन्मोत्सव चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। हनुमान जी का जन्म रावण को मोक्ष दिलवाने हेतु हुआ था। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यालय में करवाने से विद्यार्थियों की धर्म के प्रति निष्ठा तथा समर्पण की भावना जागृत होती है।