Tuesday, October 8, 2024
Latest:
Main Storyपानीपत

आर्य महाविद्यालय में प्राणी शास्त्र संगठन द्वारा मनाया गया ‘विश्व पृथ्वी दिवस

‘पर्यावरण बचाओ धरती बचओ’ को सार्थक करने व स्थानीय प्रजातियों को बचाने के महत्व को समझाने के लिए 22 अप्रैल को आर्य महाविद्यालय की प्राणीशास्त्र संगठन द्वारा ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ मनाया गया । कार्यक्रम की शुभांरभ प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता जी के स्वागत के साथ हुआ। उन्होंने कहा कि घरों, कार्यालयों में ए.सी. चलाने से वातावरण तो प्रदूषित होता ही है क्योंकि एयर कूलेंट सीफसीएस गैसें छोड़ते हैं। इनसे जीवों को कैसे बचाया जाए। हमें इसके लिए प्राणियों के संरक्षण पर जोर देना होगा।

विभागाध्यक्ष डॉ. गीतांजलि साहनी ने वी. एस. सी. के छात्रों को निम्फालिडी फैमिली की तितलियों के पहचान की वीडियों सो जानकारी दी। ऐवीफॉना को पक्षियों की आवाज से पहचान करवाया गया। तृतीय वर्ष के छात्रों को सुल्तान फिश फार्म पर अपनाई गई मछली प्रजनन की नई तकनीक आरएएस को समझाया गया।

 डॉ. सहानी को बधाई देते हुए प्राचार्य जी ने बताया कि आप अभी-अभी स्कोपस इनडेक्सड जरनल आईजेबी की एडिटोरियल बोर्ड की सदस्या चुनी गई। इसके अतिरिक्त डॉ. साहनी यूजीसी लिस्टिड जरनल “International Journal of Entomological Research” की एडीटर भी है। आपका एक शोध पत्र ‘अर्थ डे सेलीब्रेशन’ के उपलक्ष्य में “International Journal of Biotechnology Research & Development” में प्रकाशित हुआ है। इस तरह आप ने केवल राष्ट्रीय लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्राणीशास्त्र शोध कार्य में अपना सहयोग देकर प्रशांसा की पात्र है। विभाग की अध्यापिका प्रो. कीर्ति काजल का यूजीसी, सीएसआईआर व गेट परीक्षा उतीर्ण होने पर बधाई दी। धरा को बचाने के लिए विद्यार्थियों ने वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, स्लोगन लेखन, कविता उच्चारण और पोस्टर मेकिंग में भाग लिया। अपने आस-पास में मिलने वाली कीटों व पक्षियों की प्रजातियों का आइडेंटिफिकेशन—कर के नया शोध पत्र छापने के लिए प्रतिबद्ध है।

 इस अवसर पर प्रो. हरविंद्र जीत कौर, प्रो. सुदेश, प्रो. मधु गाबा, प्रो. ललिता, व प्रो. यशिक्षा मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *