हवन कर मनाया स्वागत समारोह
आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल, पानीपत के जूनियर विंग की कक्षा नर्सरी से दूसरी की नन्ही छात्राओ ने स्वागत समारोह धूमधाम से मनाया! इस समारोह का उद्देश्य था नये सत्र का स्वागत करना व विधालय में आयी नयी छात्राओ के प्रति सहयोग की भावना को व्यक्त करना!
सुबह सबसे पहले नयी छात्राओ ने अध्यापिका शालिनी के साथ हवन कर अपने उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की! छात्राओ को हवन करने की प्रणाली के विषय में भी जानकारी दी गयी! इस अवसर पर सभी छात्राये रंग बिरंगी वेशभूषा में विधालय आयी नयी छात्राओ ने अपना परिचय दिया सभी ने मिलजुल कर भोजन ग्रहण किया तत्पश्चात छात्राओ ने कई खेल गतिविधिओ में हिस्सा लिया! रिंग से कूदना,बिन्दी चिपकाना,म्यूजिकल चेयर,वन लेग रेस आदि में सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया! इसके बाद बारी थी गीत व नृत्य की पार्टी गीतों पर सभी छात्राये खूब थिरकी! इस अवसर बार बच्चियों से पुचा गया की वे बड़ी होकर क्या बनना चाहती है तो उनका जवाब था की वे एक अच्छा इन्सान बनना चाहती है
प्रधानाचार्य मीनाक्षी अरोरा ने सभी को शुभकामनाये दी व जीवन में आगे बढ़ने व नेक कार्य करने की प्रेरणा दी! जूनियर विंग इंचार्ज रितू गोयल ने सन्देश दिया की मनुष्य बड़ी संपत्ति से नही अच्छे कामो से बड़ा बनता है इस अवसर पर जूनियर विंग की अध्यापिकाए मीनाक्षी,पिंकी,अनिता,अर्चना,सु