बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी काबू, चोरी की बाइक बरामद
सनौली थाना पुलिस की टीम ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को बुधवार साय जलालपुर मोड़ से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनू पुत्र राजपाल निवासी हनुमान कालोनी व साहिल पुत्र राजेश निवासी कुराड़ पानीपत के रूप में हुई। चोरी की बाइक बरामद कर पुलिस टीम ने गिरफ्तार दोनो आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से दोनो को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
थाना सनौली प्रभारी इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने बताया बुधवार को सनौली थाना पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान सनौली अड्डे पर मौजदू थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली की जलापुर मोड़ पर संद्विगध किस्म के दो युवक एक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस देकर बाइक सवार दोनो आरोपियों को काबू कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपियों ने अपनी पहचान सोनू पुत्र राजपाल निवासी हनुमान कालोनी व साहिल पुत्र राजेश निवासी कुराड़ पानीपत के रूप में बताते हुए उक्त बाइक मंगलवार को गांव कुराड से चोरी करने बारे स्वीकारा।
बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सनौली में प्रदीप पुत्र भैयाराम निवासी कुराड़ पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। प्रदीप ने थाना सनौली पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसने 3 अप्रैल की रात घर के बाहर गली में स्पलेंडर बाइक खड़ी की थी। सुबह उठकर देखा तो उसकी बाइक नही मिली। अज्ञात चोर बाइक को चोरी करके ले गए। प्रदीप की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना सनौली में बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।