बेहतर शिक्षा ही उज्जवल भविष्य का पासपोर्ट है : जतिन मल्होत्रा
वार्ड 10 में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला पानीपत के जरूरतमंद विद्यार्थियों को
एलिमेंट्री एंड टेक्निकल स्किल कॉउन्सिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन जतिन मल्होत्रा
के द्वारा 500 कॉपियां, पेंसिल, रबड़, शार्पनर सहित विभिन्न पाठ्य सहायक सामग्री
व फलों का वितरण किया गया।
जतिन मल्होत्रा ने बताया कि कैसे बेहतर शिक्षा विद्यार्थियों को स्वर्णिम भविष्य की
ओर लेकर जाती हैं इसी क्रम में उन्होंने बताया कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने
भी कहा था कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो इसे पियेगा वो शेर की तरह दहाड़ेगा।
जतिन मल्होत्रा ने विद्यालय के शिक्षक बोधराज की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे
शिक्षक विद्यार्थियों को न केवल पढ़ाते हैं बल्कि उन्हें प्रैक्टिकल नॉलेज देकर हर प्रकार
की प्रतिस्पर्धा का सामना करने के लिए तैयार करते है। मल्होत्रा ने कहा कि शिक्षक कभी
साधारण नही होता इसका बोधराज श्योरण जीता जागता उदाहरण है।
शिक्षक बोधराज ने कहा कि काउंसिल के द्वारा वितरित सामग्री से विधार्थी अपना
गृहकार्य पूरा कर सकेंगे व उनकी पढ़ाई में बाधा नही आएगी।
इसी को ध्यान में रखते हुए आज स्थानीय कबीर धर्मशाला में काउंसिल के चेयरमैन जतिन मल्होत्रा
के द्वारा पाठ्य सहायक सामग्री का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की
मुख्य शिक्षिका उमेश कुमारी व शिक्षक बोधराज ने बुके देकर मुख्य अतिथि जतिन मल्होत्रा का स्वागत किया।
विद्यार्थियों की मदद करने के लिए काउंसिल के चेयरमैन जतिन मल्होत्रा का धन्यवाद
करते हुए मुख्य शिक्षिका उमेश कुमारी ने कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजनों के
लिए काउंसिल बधाई की पात्र है।
क्योंकि किसी जरूरतमंद की शिक्षा प्राप्त करने में मदद करने का अर्थ है उसके
जीवन का निर्माण करना व उसका स्वर्णिम भविष्य सुनिश्चित करना।
शिक्षक बोधराज ने भी जतिन मल्होत्रा की इस सराहनीय पहल व प्रयासों की
सराहना करते हुए कहा कि संस्था समय समय पर स्कूल में मदद करती है जिससे
विद्यार्थियों का हौसला बढ़ता है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की ओर से स्मृति
चिन्ह देकर जतिन मल्होत्रा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य शिक्षिका
उमेश कुमारी, शिक्षक बोधराज, रोशन लाल, ज्योति देवी उपस्थित रहे।