Tuesday, October 8, 2024
Latest:
Main Storyपानीपत

रिवाल्वर से फायरिंग कर जांनलेवा हमला करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार।

वारदात में प्रयोग की रिवाल्वर व 8 खाली खोल बरामद।

थाना इसराना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया गांव बांध में मुकेश पुत्र रामचंद्र निवासी बांध पर रिवाल्वर से फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के आरोपी को सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने दंबिस देकर मौके से रिवाल्वर व 8 खाली खोल सहित गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रदीप पुत्र सतपाल निवासी बांध पानीपत के रूप में हुई। आरोपी से पुलिस पुछताछ में खुलाशा हुआ उनका परिवार में मुकेश पुत्र रामचंद्र के परिवार के साथ खेतों के रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। प्रदीप के परिवार ने खेत के रास्ते में लगे पीपल के पेड़ की टहनियां काट दी। इसी की रंजिस रखते हुए उसने घर से अपने पिता की लाइैसेंसी रिवाल्वर निकालकर मुकेश के उपर फायरिंग करते हुए हमला कर दिया।

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया बरामद रिवाल्वर व 8 खाली खोल कब्जा पुलिस में लेकर पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपी प्रदीप को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

वारदात बारे थाना इसराना में मुकेश पुत्र रामचंद्र निवासी बांध की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है:
थाना इसराना में मुकेश पुत्र रामचंद्र निवासी बांध ने सोमवार को शिकायत देकर बताया कि वह सुबह करीब 7 बजे प्लाट में जा रहा था। रास्ते में प्रदीप पुत्र सतपाल के मकान के पास से गुजर रहा था तो प्रदीप ने गंदी गंदी गालियां देने के साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। वहा से चुपचाप अपने घर आ गया। बाद में काम से खेत में गया तो आरोपी प्रदीप ने फिर से रास्ते में उसको घेर लिया और जान से मारने की नियत से अपने पिता की पिस्तौल से उसके उपर ताबड़ तोड़ गोलियां चला दी। उसने मुश्किल से अपनी जांन बचाई। बेटे ने इसकी सूचना डायल 112 को दी तो पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी प्रदीप को पिस्तौल सहित गिरफतार किया। मुकेश की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ इसराना थाना में आईपीसी की धारा 323,341,307,506 व आर्म्स एक्ट के तहत मुमदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *