शिकायत का समाधान कराने गांव में पहुंचे राजस्व अधिकारी
पानीपत 11 मई। गांव सिठाना के बुजुर्ग की जमीनी विवाद की शिकायत पर प्रशासन ने संवेदनशीलता से काम करते हुए आपसी सहमति से सुलह करवाया है। इससे बुजुर्ग और उसके परिजन खुश हैं।
एसडीएम वीरेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि गत दिनो जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में सिठाना गांव के बुजुर्ग ने विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के समक्ष गुहार लगाई थी कि उनके परिजनों ने जमीन को लेकर उनके साथ कहासुनी की है औऱ घर में निरादर करते हैं। इस पर मंत्री ने डीसी सुशील सारवान को इस मामले को सुलझाने के लिए कहा था।
इसी मसले को लेकर एसडीम वीरेंद्र ढुल ने राजस्व विभाग के पटवारी व अन्य की ड्यूटी लगाई। इसके बाद राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने गांव में मौके पर जाकर उक्त बुजुर्ग के परिजनों को समझाया। इससे उनकी आपसी सहमति बन गयी। उक्त परिवार ने राजस्व विभाग की काफी प्रशंसा की है।
बुजुर्गो का करें सम्मान-ये हमारे समाज की धरोहर: डीसी सुशील सारवान
डीसी सुशील सारवान ने सभी नागरिकों से अपील की कि अपने घर के बुजुर्गों का सम्मान करें। बुजुर्ग हमारे समाज की धरोहर हैं। इनके जीवन के अनुभव सभी के काम आते हैं,इसीलिए हम सबको इनसे सीख लेकर जीवन मे आगे बढऩा चाहिए।