Tuesday, October 8, 2024
Latest:
Uncategorized

हनी ट्रैप में फसाकर वसूली करने के मामले में तीन महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार

 

तहसील केंप निवासी एक युवक को हनी ट्रैप में फसाकर 1लाख 13 हजार रूपए वसूलने व 4 लाख की डिमांड करने के मामले में गहनता से जांच करते हुए सीआईए-थ्री पुलिस की टीम ने तीन महिलाओं सहित पाचं आरोपियों को गिरफ्तार किया। प्रारंम्भिक पुलिस पुछताछ में पांचों आरोपियों ने योजनाबद्ध तरिके से मिलकर वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। वसूली गई नगदी में से 25 हजार रूपए आरोपियों के कब्जे से बरामद कर पुलिस टीम ने गिरफ्तार पांचो आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से तीनों आरोपी महिलाओं को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया वही दोनो आरोपी युवकों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया तहसील केंप निवासी एक युवक ने 14 मई को थाना माडल टाउन पुलिस को शिकायत देकर बताया था की उसकी करीब 3 साल से एक महिला के साथ जान पहचान थी। दोनो ने इस दौरान दो बार संबंध बनाए। महिला ने उससे 65 हजार रूपए ऐठ लिए। कुछ समय पहले महिला ने उसका मोबाइल नंबर अपनी सहेली को दे दिया। सहेली पीछले एक महीने से उसके साथ फोन पर बातचीत करने के साथ ही वॉटसएप पर चैट कर रही थी। महिला ने 13 मई को कच्चा कैंप में उसको अपने घर पर बुला लिया और संबंध बनाए। पहले वाली महिला इस दौरान अपने पति व अपनी एक अन्य सहेली व सहेली के पति को साथ लेकर मौके पर आए और मारपीट कर उसकी आपत्तिजनक हालत में दोनों की वीडियो बना ली। आरोपियों ने उससे मौके पर 4 एटीएम कार्ड, गाड़ी की आरसी, आधार कार्ड व 20 हजार रूपए छीन लिए और झूठे बलात्कार के केस में फसाने की धमकी देते हुए 14 मई को 4 लाख रूपए देने की मांग की। पहले वाली महिला के पति ने क्यूआर कोड के जरियें उसके फोन से 93 हजार रूपए ट्रांसफर कर लिए। पांचो आरोपियों ने मिलकर योजनाबद्ध तरिके से फसाकर उससे नगदी ऐठ ली। युवक की शिकायत पर पांचो आरोपियों के खिलाफ थाना माडल टाउन में आईपीसी की धारा 379ए,384 व 389 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी।

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया उक्त मामला पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन कें संज्ञान में लाया गया। उन्होने मामले की गंम्भीरता को देखते हुए अनुसंधान सीआईए-थ्री पुलिस टीम को सौपा था। सीआईए-थ्री पुलिस की टीम ने विभिन्न पहलुओं पर छानबीन करते हुए रविवार को मामले में तीनों महिला आरोपियों सहित पांच को गिरफ्तार कर गहनता से पुछताछ की तो पुछताछ में पांचों आरोपियों ने मिलकर वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

आरोपियों से की गई पुछताछ में सामने आया कि पहले वाली महिला की करीब 3 साल पहले अंकित के साथ शादी हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद अंकित को पता चला की उसकी पत्नी कि तहसील कैंप निवासी एक युवक से काफी बातचीत होती थी। करीब दो महीने पहले पति पत्नी सावन पार्क में घूमने गए थे। वहां पर उनकी मुलाकात एक महिला व उसके पति इमरान और एक अन्य युवती से हुई थी। बाद मे सभी दोस्त बन गए। पांचो ने मिलकर योजना बनाई की किसी को ब्लैकमेल करके शार्ट कट तरिके से मोटे पैसे कमा लिए जाए। आरोपी अंकित की पत्नी ने तहसील केंप निवासी जानकार युवक का फोन नंबर सहेली को दे दिया। सहेली ने उक्त नंबर पर बातचीत कर युवक को दोस्त बना लिया। 13 मई को योजनाबद्ध तरिके से सहेली ने तहसील कैंप निवासी युवक को इमरान के घर बुलाया और संबध बनाए। इसी दौरान प्लानिंग अनुसार चारो आरोपी मौके पर पहुंच गए और अंकित ने अपने फोन में दोनो की आपत्तिजन हालत में विडियों बना ली। सभी ने मारपीट करते हुए युवक से एटीएम कार्ड, गाड़ी की आरसी, आधार कार्ड व 20 हजार रूपए छीन लिए व 93 हजार रूपए क्यूआर कोड के जरियें उसके फोन से ट्रांसफर कर लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *