बाबू मूल चंद एस्ट्रोनॉमी प्रयोगशाला का हुआ शुभारंभ
हरियाणा प्रदेश के सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं राष्ट्र भक्त बाबू मूल चंद जैन की मधुर स्मृति में आर्य ग
र्ल्स पब्लिक स्कूल मे आज संजीवनी हॉस्पिटल पानीपत के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ वीके जैन द्वारा एस्ट्रोनॉमी प्रयोगशाला का शुभारंभ किया गया। इस प्रयोगशाला को स्पॉन्सर करने में डाॅ स्वतंत्र जैन , डॉ सुशीला जैन एवं डॉ वीके गुप्ता जी का विशेष योगदान रहा । विद्यालय की प्रबंधक समिति ने एस्ट्रोनॉमी लैब के लिए तहे दिल से आभार व्यक्त किया ।
यह प्रयोगशाला अंतरिक्ष के प्रति छात्राओं में नवीन जोश और उत्साह को भरने में सहायक होगी। खगोलीय जगत अद्वितीय कल्पना और रोमांच से भरा है। छात्राएं इस
प्रयोगशाला के माध्यम से आकाश की रहस्यमई घटनाओं से अवगत होंगी।
सर्वप्रथम विद्यालय की प्रबंधक समिति से चेयरमैन सुरेंद्र सिंगला जी वाइस चेयरमैन अरुण आर्य जी विद्या
लय के प्रबंधक श्री कमल किशोर जी , नरेश गर्ग जी , डॉ वीके गुप्ता जी, वरिष्ठ सदस्य श्री वीरेन्द्र शिंगला जी राम निवास गुप्ता जी, डॉ आर डी जिन्दल, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी अरोड़ा जी उपप्रधानाचार्या मती अनुभा गुप्ता जी एवं इस स
मारोह में उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों ने ज्ञान पुंज दीप को प्रज्वलित किया। पुष्प मालाओं द्वा
रा अतिथि महोदय का हृदय से स्वागत किया गया विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत से सभी को सम्मोहित कर दिया। सुंदर नृत्य की प्रस्तुति ने तो विद्यालय के सभागार तालियों से गुंजायमान कर दिया। योग की
आकर्षक मुद्राओं को देखकर सभी उपस्थित लोग रोमांच से भर गए।
सर्वप्रथम वि
द्यालय की प्रबंधक समि
ति से चेयरमैन सुरेंद्र सिंगला जी वाइस चेयरमैन अरुण आर्य जी विद्यालय के प्रबंधक श्री कमल किशोर जी , नरेश गर्ग जी , डॉ वीके गुप्ता जी, वरिष्ठ सदस्य श्री वीरेन्द्र शिंगला जी राम निवास गुप्ता जी, डॉ आर डी जिन्दल, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी अरोड़ा जी उपप्रधानाचार्या मती अनुभा गुप्ता जी एवं इस समारोह में उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों ने ज्ञान पुंज दीप को प्रज्वलित किया। पुष्प मालाओं द्वा
रा अतिथि महोदय का हृदय से स्वागत किया गया विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत से सभी को सम्मोहित कर दिया। सुंदर नृत्य की प्रस्तुति ने
तो विद्यालय के सभागार तालियों से गुंजायमान कर दिया। योग की आकर्षक
मुद्राओं को देखकर सभी उपस्थित लोग रोमांच से भर गए।
विद्यालय की साप्ताहिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए छात्राओं को 4 सदनों में विभाजित किया जाता है। दयानंद, नेहरू टैगोर और विवेकानंद इन महापुरुषों के नाम पर छात्राओं को सदन में सम्मिलित किया जाता है प्रत्येक सदन में एक कैप्टन वाइस कैप्टन स्पोर्ट्स कैप्टन स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन और गतिविधि कैप्टन वाइस गतिविधि कैप्टन इत्यादि पदों से छात्राओं को सम्मानित किया जाता है ताकि छात्राएं आगामी चुनौतियों को सहजता और कुशलता से वाह
न करने में समर्थ हो सके।
डॉ स्वतंत्र जैन जी ने अपने पिता डॉ बाबू मूल चंद जैन जी के जीवन और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान से सभी को अवगत कराया। बाबू मूल चंद
जैन जी को हरियाणा के गांधी के नाम से जाना जाता था और पोस्टल विभाग ने उनके ना
म पर टिकट भी जारी किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी अरोड़ा जी ने अपने धन्यवाद वक्तव्य में कहा कि बाबू मूल चंद
जैन जी का जीवन आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा कि राष्ट्र भक्ति और देश सेवा ही महान धर्म है। एस्ट्रोलोजी लैब
केलिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे विद्यालय के एक नए अध्याय का आरंभ होगा।