समाचार:-विधायक महीपाल ढांडा ने वार्ड 14 के सेक्टर 25 में किया 3 करोड़ से बनने वाली सडक़ों का शिलान्यास
पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा ने सोमवार को वार्ड 14
के सेक्टर 25 में तीन करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली सडक़ों का नारियल
तोडक़र शिलन्यास किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक महीपाल ढांडा का
स्थानीय निवासियों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि
इन सडक़ों के बनने से स्थानीय लोगों को टूटी हुई सडक़ों से निजात मिलेगी।
वहीं विधायक ने कहा कि पानीपत ग्रामीण हलके के गांवों व कालोनियों में
निरंतर विकास कार्य चल रहे है और ग्रामीण हलके में विकास कार्यों की कोई
कमी नहीं रहने देंगे। इस अवसर पर मेयर अवनीत कौर , डिप्टी मेयर रविंद्र
फुले, स्थानीय पार्षद शकुंतला गर्ग, पार्षद शिवकुमार शर्मा, पवन गोगलिया,
रविंद्र भाटिया, अतर सिंह रावल,पूर्व पार्षद रामकुमार सैनी, मंडल अध्यक्ष
नरेंद्र बिंझौल, मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा, पूर्व मेयर सरदार भूपेंद्र
सिंह, राजपाल हरिनगर, बिट्टू सरदार, रामनिवास गुप्ता, हरिओम तायल, प्रमोद
शर्मा, कपिल राणा व अवतार शास्त्री आदि मौजूद रहे।