Main Storyपानीपत

राजकीय स्कूलों में कौशल विकास की दिशा में हरियाणा सरकार का बड़ा कदम.

 

सरकारी स्कूलों में कौशल प्रशिक्षण की शुरुआत

काबड़ी के राजकीय स्कूल में ब्यूटी वेलनैश और पेशेंट केयर टूलकिट की गईं विद्यार्थियों को वितरित

सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को कौशल प्रशिक्षण देने की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम बढ़ाया है।

काबड़ी गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को विभाग द्वारा कौशल

विकास का प्रशिक्षण देने के लिए टूल किट वितरित की गई।

इनमें लगभग 30 बालिकाओं को ब्यूटी टूल किट और लगभग 30 छात्रों को पेशेंट केयर टूल किट दी गई।

प्रधानाचार्य रणबीर जागलान ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में चल रहे एन.एस.क्यू.एफ. ट्रेड में

कक्षा 10वीं और 12वीं के बच्चों को विषय की ओर गहनता से जानकारी के लिए टूल किट वितरित की गई।

इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में जिला परियोजना समन्वयक सरोज बाला

व जिला उप शिक्षा अधिकारी रचना ने शिरकत की।
प्रधानाचार्य रणबीर जागलान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने

राजकीय स्कूलों में कौशल विकास की दिशा में युवाओं के लिए बड़ा कदम उठाया है।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को टूल किट वितरित करने का मुख्य उद्देश्य ब्यूटी एण्ड

वैलनेस ट्रेड व पेसेंट केयर ट्रेड में परिपक्व होकर कामयाबी के नए लक्ष्यों को छूना है।

कोविड-19 की महामारी के बाद पेसेंट केयर इंस्ट्रक्टर चिकित्सा सुविधाओं

की भी मांग लगातार बढ़ रही है।

इसी कड़ी में ब्यूटी एण्ड वैलनेस ट्रेड के माध्यम से युवाओं में सुन्दर दिखने की

चाह बढ़ रही है। इसी कारण हमें रोजगार के भी नए अवसर उपलब्ध हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के अन्दर इन विषयों का अध्यन्न मात्र कुछ स्कूलों में ही करवाया जाता है।

इस अवसर पर ब्यूटी एण्ड वैलनेस इंस्ट्रक्टर रजनी, पेसेंट केयर इंस्ट्रक्टर कुमारी रेखा,

मिडिल हैड संंजीव कुमार, अध्यापक संदीप कुमार, अध्यापिका अनामिका, रवीन,

रजनी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *