आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रही दो दिवसीय वन्य जीवन और प्रकृति चित्र प्रदर्शनी का आज समापन हो गया
आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रही दो दिवसीय वन्य जीवन और प्रकृति चित्र प्रदर्शनी का आज समापन हो गया। इस प्रदर्शनी में 300 से अधिक पौधों के चित्रों के साथ वन्य जंतुओं के भी 50 से अधिक चित्र प्रदर्शित किए गए थे। ई फ्लोरा आफ इंडिया संस्था के सहयोग से लगाई गई इस प्रदर्शनी में तीन हजार से ज्यादा विद्यार्थियों व आमजन ने अवलोकन किया। प्रदर्शनी में लगे कोबरा लिली, ऑर्चिड्स कीटभक्षी पौधों ने सबसे ज्यादा आगंतुकों को आकर्षित किया।
इस अवसर पर रखी गई नाम बताओ, इनाम पाओ प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा भाविका व आरती ने संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार व प्रथम वर्ष के छात्र केशव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही मानसी, जौजी, पारुल, अमन, गौतम, अंजली, निमिषा, खुशबू, प्रीति व प्रिया ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के 50 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।
समापन समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। अपने संबोधन में उन्होंने छात्रों को कठोर मेहनत करते हुए अपना जीवन सफल बनाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ बलकार सिंह ने बताया कि वनस्पति शास्त्र विभाग पर्यावरण को स्वच्छ व सरंक्षित करने के उद्देश्य से विभिन्न जन जागरण कार्यक्रम आयोजित करता रहता है।
इस प्रदर्शनी को सफल बनाने में वनस्पति विभाग के प्राध्यापकों प्रो ललिता, प्रो यशिका, सहायक अजमेर सिंह व महाविद्यालय परिवार के लोकनाथ, अंकित, रविन्द्र, कुश आदि ने सहयोग दिया। आज प्रदर्शनी के अवलोकन के लिए महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अनुराधा, डॉ मीनल, डॉ शिव नारायण, प्रो अदिति, डॉ पूनम, डॉ निधान सिंह, डॉ रवि प्रदर्शनी में पहुंचे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने सभी फोटोग्राफर जिन्होंने अपनी प्रविष्टियों से इस आयोजन को चार चांद लगाए व ई फ्लोरा आफ इंडिया के संस्थापक श्री जगमोहन गर्ग व अन्य सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। वनस्पति शास्त्र विभाग के सभी प्राध्यापकों व विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।