लीवेटिड हाईवे पर कट व एग्जिट खुलने की मिली मंजूरी/बस स्टैण्ड पर लगने वाले जाम से मिलेगी मुक्ति:
मलिक पम्प के पास एग्जिट व खादी आश्रम के पास एन्ट्री प्वाइंट खुलेंगे:
पानीपत, 10 जून। जो कहा, उसे कर दिखाया। सांसद संजय भाटिया के प्रयासों से पानीपत की जनता को अब एलीवेटिड हाईवे के नीचे लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। सांसद संजय भाटिया के प्रयासों का परिणाम है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कट और एग्जिट प्वाइंट खोलने की मंजूरी दे दी है। सांसद ने ना केवल कट एग्जिट खोलने की मंजूरी ली बल्कि इसके साथ-साथ बजट भी अलॉट करवा लिया है। अगले सप्ताह ही इस कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिया जाएगा।
सांसद संजय भाटिया ने बताया कि सैक्टर-25 मलिक पेट्रोल पम्प के पास एग्जिट प्वाइंट और खादी आश्रम के नजदीक एन्ट्री प्वाइंट खोले जाने की मंजूरी एनएचएआई ने दे दी है। इसके लिए प्राधिकरण ने 2.45 करोड़ (बिना जीएसटी) के बजट की मंजूरी भी प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि यह पानीपत की कई वर्षों से लम्बित मांग थी। उन्होंने पानीपत की जनता की इस लम्बित मांग को पूरा करने के लिए प्रदेश के मान्नीय मुख्यमंत्री मनोहरलाल एवं केन्द्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है। इसके लिए सांसद ने पानीपत के जिला प्रशासन और एनएचएआई के अधिकारियों का भी धन्यवाद किया है।
सांसद ने कहा कि एन्ट्री व एग्जिट प्वाइंट खुलने से अब बस स्टैण्ड पर लगने वाले जाम से लोगों को छुटकारा मिलेगा। अब जिन्हें सैक्टर-25 की तरफ जाना होगा उन्हें शहर में नीचे नहीं चलना पड़ेगा वे एलीवेटिड हाईवे का इस्तेमाल करते हुए सीधा सैक्टर-25 में जा सकेंगे। इसी प्रकार सैक्टर-25 से आने वाले भारी वाहनों व अन्य वाहन चालकों जिन्हें करनाल की तरफ जाना है, वे सीधे खादी आश्रम से एलीवेडिट हाईवे पर चढक़र अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। इससे पुल के नीचे भी जाम की स्थिति से छुटकारा मिलेगा। उल्लेखनीय है कि सांसद संजय भाटिया पहले भी अपने वादे पर खरे उतरे हैं। उन्होंने डेरा बाबा जोध सचियार गुरुद्वारे के पास दोनों तरफ के यूटर्न खुलवाने के लिए अपने वादे के अनुसार 72 घण्टे में कार्य को पूर्ण करवा दिया था जिससे लोगों को काफी लाभ मिला है।