समालखा नगर पालिका के विवादों से घिरे चेयरमैन पद के बीजेपी उम्मीदवार ने हासिल की धमाकेदार जीत
हरियाणा की समालखा नगर पालिका के विवादों से घिरे चेयरमैन पद के बीजेपी उम्मीदवार ने धमाकेदार जीत हासिल की बीजेपी के चेयरमैन पद के उम्मीदवार अशोक कुमार ने कांग्रेस समर्थित संजय कुमार को 2625 वोट के मार्जिन से पटकनी देकर विजय श्री बीजेपी की झोली में डाली। अशोक कुमार को 9704 और संजय कुमार को 7079 वोट मिले, निर्दलीय प्रत्याशी अशोक गुप्ता को 1996, भरत सिंह आम आदमी पार्टी को 1273 , निर्दलीय कुसुमलता 616 , उमेश कुमार आईएनएलडी 372 , हारूनदिन बीएसपी 284 , सुनीता निर्दलीय को 106 मत मिले व नोटा के रूप में 158 वोट डाले गए।
समालखा नगर पालिका के परिणाम पर नजर डालें तो बीजेपी कोई बड़ी जीत हासिल नहीं कर पाई विवादों से घिरे चेयरमैन पद की जीत के अलावा 17 वार्डों में से केवल 6 पर ही उसके प्रत्याशी जीत हासिल कर पाए। अगर सब कुछ सामान्य रहा तो हाउस की मीटिंग में बीजेपी का बहुमत ना होने के कारण विकास के एजेंडा को पास कराने में निर्दलीयों की भूमिका बड़ी रह सकती है निर्दलीयों की सहमति के बिना विकास कार्यों को गति देने के लिए बीजेपी के चेयरमैन को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी । नगर पालिका चेयरमैन को सबको अपने साथ लेकर चलना पड़ेगा अन्यथा 1 साल बाद फिर से इतिहास दोहराया जा सकता है।
इसी तरह से वार्ड नंबर एक संजय कुमार को 556 और निर्दलीय उषा गोयल को 459 मिले बीजेपी के संजय कुमार ने 97 वोट के अंतर से वार्ड एक के चुनाव में जीत हासिल की। वार्ड नंबर 2 में भी बीजेपी की उम्मीदवार अमिता शर्मा ने निर्दलीय पुष्पा देवी को 104 वोट के मार्जिन से हराया अमिता शर्मा को 878 और निर्दलीय पुष्पा देवी को 774 वोट मिले। वार्ड नंबर 3 में बीजेपी प्रत्याशी हरिओम ने निर्दलीय संजीव कुमार को 325 वोट से मात दी बीजेपी उम्मीदवार हरिओम को 1022 और संजीव कुमार को 697 मत हासिल हुए। वार्ड 4 से रेनू पहले से ही निर्विरोध चुनी गई थी। वार्ड 5 के निर्दलीय प्रत्याशी कप्तान सिंह ने बीजेपी के प्रत्याशी सुधीर कुमार को 205 वोट से हराया कप्तान सिंह को 887 सुधीर कुमार को 682 वोट मिले। वार्ड 6 में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश कौशिक ने निर्दलीय पूनम को 289 वोटों से हराकर जीत अपने नाम की नरेश कुमार कौशिक को 637 और पूनम को 348 मत हासिल हुए। इसी प्रकार वार्ड नंबर 7 से निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार ने निर्दलीय साहिल को 34 वोट से हराकर जीत अपने नाम की अनिल कुमार को 362 और साहिल को 328 मत हासिल हुए। वार्ड नंबर 7 में बीजेपी के प्रत्याशी 152 मत हासिल कर सबसे पीछे रहे। वार्ड नंबर 8 में निर्दलीय प्रत्याशी विनोद ने निर्दलीय संतोष देवी को 223 वोट से हराया विनोद को 562 और संतोष देवी को 339 मत प्राप्त हुए, बीजेपी का प्रत्याशी सुमित 143 मत प्राप्त कर तीसरे नंबर पर रहा। वार्ड नंबर 9 निर्दलीय प्रत्याशी मनीषा देवी ने निर्दलीय सुनील कुमारी को 51 वोट से शिकस्त दी। मनीषा देवी को 388 और सुनील कुमारी को 337 वोट हासिल हुए। वार्ड नंबर 10 में निर्दलीय मनीष बेनीवाल ने चेतराम महेंद्र को 4 वोट के मार्जिन से हराया मनीष बेनीवाल को 429 और चेतराम महेंद्र को 425 वोट हासिल हुए।
बीजेपी का प्रत्याशी अनिल कुमार 280 मत लेकर तीसरे नंबर पर रहा। वार्ड 11 की निर्दलीय प्रत्याशी नीतू छाबड़ा ने सीधी टक्कर में बीजेपी की अंजलि को 766 वोट के बड़े अंतर से हराया नीतू छाबड़ा को 1213 और अंजलि को 447 मत हासिल हुए। वार्ड 12 में बीजेपी के प्रत्याशी पीयूष मित्तल ने निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिक बंसल को 296 वोट से हराया पीयूष मित्तल को 668 और कार्तिक बंसल को 372 वोट मिले। वार्ड 13 में निर्दलीय प्रत्याशी अजय कुमार ने बीजेपी के प्रत्याशी विजय कुमार जैन को 162 वोटों से हराकर जीत हासिल की अजय कुमार को 508 और बीजेपी के प्रत्याशी विजय कुमार जैन को 346 मत प्राप्त हुए। वार्ड नंबर 14 से निर्दलीय प्रत्याशी शिक्षा देवी ने बीजेपी की प्रत्याशी ज्योति को 386 वोट से हराकर जीत अपने नाम की शिक्षा देवी को 854 और ज्योति को 468 मत हासिल हुए। वार्ड 15 से निर्दलीय प्रत्याशी प्रतिभा ने निर्दलीय प्रत्याशी अंजू बाला को 16 वोट के मार्जिन से हराकर जीत हासिल की प्रतिभा को 355 और अंजू बाला को 339 मत हासिल हुए। वार्ड 16 में बीजेपी प्रत्याशी राजेश कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कुमार को 11 वोट के मार्जिन से हरा कर सीट अपने नाम की राजेश कुमार को 482 और मनोज कुमार को 471 मत हासिल हुए। वार्ड नंबर 17 से बीजेपी प्रत्याशी रुचि बंसल ने निर्दलीय प्रत्याशी गीता सैनी को 363 वोटों से हराकर जीत अपने नाम की रुचि बंसल को 799 और गीता सैनी को 436 मत हासिल हुए।