सिक्योरिटी कर्मचारी की चाकुओं से गोदकर हत्या शव का हुआ पोस्टमार्टम, परिजनों को शव सौंपा
मुरथल थानाक्षेत्र में जीटी रोड के पास एक कंपनी के पीछे युवक का शव पड़ा मिला। उसकी हत्या चाकुओं से गोदकर की गई थी। पुलिस ने मृतक के पास मिले मोबाइल से उसके स्वजन को सूचना दी। युवक क्षेत्र के गांव भिगान का रहने वाला था। वह मुरथल में ही एक कंपनी में सिक्योरिटी का कर्मचारी था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी।
सोनीपत में हत्या लूट और डकैती की वारदात लगातार सामने आ रही है और इसी क्रम में मुरथल थाना पुलिस को जीटी रोड के किनारे कोहिनूर चावल मिल के पीछे 21 वर्षीय युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली..मृतक के सिर, सीने व पीठ पर चाकुओं के मारने के कई निशान मिले थे। पुलिस को मृतक के पास से उसका मोबाइल मिला। मोबाइल से की गई काल के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। युवक की पहचान भिगान के रहने वाले राजवीर सिंह के पुत्र सचिन कुमार के रूप में हुई। सूचना पाकर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों ने बताया कि भतीजा सचिन मुरथल में सिक्योरिटी में नौकरी करता था। सुबह सोनीपत जाने के लिए घर से निकला था। शाम को उसका शव पड़ा पाया गया।
मामले की जांच कर रहे डीएसपी सतीश गौतम ने बताया उन्हें सूचना मिली थी कि कोहिनूर राइस मिल के पीछे एक डेड बॉडी पड़ी हुई है और जहां मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर नागरिक हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसकी पहचान विज्ञान के सचिन के रूप में हुई है पूरे मामले को लेकर पुलिस से जांच कर रही है और जल्दी आरोपी की गिरफ्तारी होगी।