ऊझा में जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया
मंगलवार को कृषि विज्ञान केन्द्र ऊझा में आयोजित जिला स्तरीय वन महोत्सव में बतौर मुख्यअतिथि राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने लोगों से अपील की कि पौधे लगाना और पर्यावरण को हराभरा रखना कि सी एक व्यक्ति की मुहिम नहीं है। इसके लिए हम सबको सामूहिक सांझेदारी के साथ शुद्ध वातावरण उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी लेनी होगी, तब जाकर ऐसे कार्यक्रमों की सार्थकता सिद्ध होगी।
सांसद कृष्णलाल पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने जिस तरह से जिला स्तर पर पर्यावरण को हराभरा रखने के लिए इस तरह के कार्यक्रम शुरू किए हैं उससे उनकी पर्यावरण के प्रति संजीदगी नजर आती है। उन्होंने कहा कि वे इस सरकार ने बच्चों को पौधे संरक्षित करने के लिए 50 रुपये प्रोत्साहन राशि देने का भी फैसला किया है जोकि प्रशंसनीय है।
उन्होंने किसानों से अपील की कि वे खेतों में पौधों को ना काटें, जंगलो को ना काटें बल्कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं। उन्होंने कहा कि हम सबको वन विभाग द्वारा चलाई गई इस मुहिम का हिस्सा बनकर ऐसे कार्यक्रमों को सबके बीच लेकर जाना होगा और ग्रामीण स्तर पर भी ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने होंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए ही प्रदेश सरकार ने हरियाणा प्रदेश को कैरोसीन मुक्त किया है और बीपीएलधारक प्रत्येक परिवार को एलपीजी सिलैण्डर उपलब्ध करवाया है।
सांसद संजय भाटिया के सुपुत्र चांद भाटिया ने कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे पर्यावरण को हराभरा बनाने का संकल्प लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने अपने लोकसभा क्षेत्र में अपने कार्यकाल में दस लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इस मुहिम को भी सब लोग आगे बढ़ाएं और पौधे लगाने के साथ-साथ उसके संरक्षण की भी जिम्मेदारी लें।
चांद भाटिया ने कहा कि पौधों की देखभाल अपने परिवार के सदस्य के तौर पर करनी चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अध्यापकों से भी अपील की कि वे अपने स्कूलों में पर्यावरण के ब्रांड एम्बेसडर विद्यार्थियों को बनाएं ताकि दूसरे विद्यार्थी भी उनसे प्रेरणा ले सकें।
उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि जो बच्चे पौधा लगाकर उसका अच्छी तरह संरक्षण करेंगे उन्हें कक्षा में प्रोत्साहन के तौर पर अंक भी दिए जाएं। उन्होंने कहा कि मानव जाति ने जिस तरह से पूरे पर्यावरण को दूषित किया है। पानी, हवा सब चीज दूषित हो गई है। इसके लिए हमें सामूहिक रूप से पौधे लगाने होंगें। उन्होंने कहा कि स्कूलों में खासकर फलदार पौधे लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पिछले वर्ष लगाए गए पौधों का सर्वे करवाएगा ताकि पता लग सके कितने पौधे अच्छी हालत में हैं। राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार, चांद भाटिया, डीसी सुशील सारवान, भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण छौक्कर, एसडीएम पानीपत वीरेन्द्र ढूल, एसडीएम समालखा अश्वनी मलिक, जिला परिषद के अतिरिक्त सीईओ रविन्द्र मलिक, कृषि विज्ञान केन्द्र ऊझा के वरिष्ठ समन्वयक डॉ. राजबीर गर्ग ने इस मौके पर पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम में सभी बच्चों को पौधे वितरित किए गए और बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यकमों की प्रस्तुति भी दी गई।