स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी ने पानीपत जेल की महिलाओं के साथ मनाई तीज ii
स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी ने पानीपत जेल की महिलाओं के साथ तीज मनाई।उनको चुंदरी,मेहंदी,चूड़ी, बिंदी,हेयरबैंड आदि मेकअप का सामान दिया।उनके साथ डांस,गेम,ओर व्यंजनों का आनंद लिया।वहाँ की महिलाओं ने डांस,गीत,व रैंप वॉक आदि के साथ तीज का त्योहार मनाया। जेल सुप्रिडेंट श्री देवी दयाल जी ने सभी को तीज की बधाई दी और कहा कि हरियाली तीज श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। हरियाली तीज के दिन ही माता पार्वती का कठोर तप सफल हुआ था. इस दिन शिव जी ने उन्हें दर्शन दिए थे और उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार किया था इसलिए ये त्योहार मनाया जाता है।
जेल डिप्टी सुप्रिडेंट गीता देवी जी ने कहा की
हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। यह पर्व करवा चौथ के बराबर होता है। महिलाएं पूरा शृंगार करती है मेहंदी लगती है।नाच गाकर ये त्यौहार मनाती हैं।स्माइल फाउंडेशन की अध्यक्ष सुनीता सिवाच जी ने कहा कि तीज का त्यौहार हिन्दू महिलाओं का त्यौहार होता है। तीज का त्यौहार हर वर्ष सावन माह के शुक्ल पक्ष में आता है। तीज के त्यौहार के दिन कुँवारी लड़कियां योग्य वर की प्राप्ति के लिये तीज का व्रत रखती है, और शादीसुदा महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र और उनके जीवन के सभी कष्टो को दूर करने के लिये तीज का व्रत रखती है।इस अवसर पर पूनम दहिया, ऋतु रेवड़ी,वीना,अलका शर्मा ,यशिका,टुपुर शर्मा, आदि का सहयोग रहा।